EducationNewsकबीरधामछत्तीसगढ़

जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कबीरधाम को हटाने से शिक्षकों में नाराजगी डिप्टी सीएम से मिलकर संगठन ने जताई हैरानी

कांग्रेस कार्यकाल में प्रतिनियुक्ति पर रहे व्याख्याता को फिर से डी एम सी बनाने से आनुषंगिक संगठन हैरान

रायपुर /कबीरधाम/29 अक्टूबर 2025

Join WhatsApp


रायपुर/ कबीरधाम प्रवक्ता .कॉम 29 अक्टूबर 2025
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कबीरधाम जिला परियोजना अधिकारी के पद से व्याख्याता नकुल पनागर को हटाने के बाद से ही जिले के शिक्षकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है । जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के द्वारा उनको शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीरेंद्र नगर के लिए डी ई ओ के विकल्प पर पदस्थ किए जाने से यह नाराजगी और बढ़ गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बिना लोक शिक्षण संचालनालय से लिखित मार्गदर्शन लिए इस प्रकार आदेशित करना समझ से परे है।


विनोद श्रीवास्तव को फिर से डी एम सी बनाए जाने से शिक्षक अचंभित –

स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश क्रमांक के तहत व्याख्याता विनोद श्रीवास्तव को फिर से नकुल पनागर के स्थान पर पर प्रतिनियुक्ति प्रदान करना अचंभित कर रहा है क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में मोहम्मद अकबर के मंत्री रहते हुए पहले भी विनोद श्रीवास्तव को डी एम सी बनाया गया था ,सरकार बदलने के बाद मातृ संगठन की सहमति के बाद पनागर जो कि प्रतिनियुक्ति में डाइट कबीरधाम में बतौर व्याख्याता पदस्थ थे को स्थानीय स्तर पर कलेक्टर के द्वारा डी एम सी का प्रभार दिया गया था । बाद में उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए विनोद श्रीवास्तव व्याख्याता को डी एम सी बना दिया गया ।
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश ही त्रुटि पूर्ण है –


इस पूरे प्रकरण में अब छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जो कि आनुषंगिक संगठन है के साथ साथ आर. एस. एस . इस आदेश से सहमत नहीं है क्योंकि नकुल पनागर खुद ही स्वयंसेवक हैं । उनके पास संघ में दायित्व भी है को इस प्रकार हटाकर कांग्रेस के समय में नियुक्त रहे विनोद श्रीवास्तव को फिर से डी एम सी बनाया जाना अनुचित लग रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्ति के आदेश में नकुल पनागर को प्रतिनियुक्ति पर डी एम सी के पद में कार्यरत मानते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति को समाप्त किया गया है जबकि नकुल पनागर कलेक्टर के आदेश पर स्थानीय स्तर पर डी एम सी के पद पर प्रभार ने थे । जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को इस तथ्य से उच्च कार्यालय को लिखित मार्गदर्शन की मांग करने के बाद ही कोई निर्णय करना था।
कबीरधाम डी ई ओ ने नहीं किया सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का पालन – सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी 2025 में साफ साफ निर्देशित किया है ।शासन के अतिरिक्त अन्य सभी तरह के सलंग्नीकरण को तत्काल खत्म किया जाए। अन्यथा स्वतः समाप्त माने जाएंगे ।

विभाग अवर सचिव आर पी वर्मा ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किया है कि किस तरह शिक्षक ऑफिस में जमे हुए अफसरी कर रहे हैं । स्कूल में भर्ती की जरूरत है।

जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने नकुल पनागर को वीरेंद्र नगर भेजने में जो तत्परता दिखाई उसकी आलोचना हो रही है । उनको सामान्य प्रशासन विभाग के सलंग्नीकरण खत्म करने आदेश का पालन करते हुए विभाग में सलंग्न शिक्षकों को मूल शाला के लिए कार्यमुक्त करना चाहिए। नकुल पनागर के ऊपर की जा रही इस प्रकार के भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को तत्काल रोकना चाहिए अन्यथा सड़क पर उतरकर विरोध करने को शिक्षक संगठन मजबूर हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button