संभागायुक्त ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित
शराब पीकर पहुंचे थे जनसमस्या निवारण शिविर में

कबीरधाम जिले के बाघामुडा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शराब का नशा कर पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम प्रसाद बनर्जी को संभाग आयुक्त दुर्ग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनको जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कबीरधाम में संलग्न कर दिया है । निलंबन अवधि में उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ज्ञात हो की विगत दिनों तात्कालिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी नशे की हालत में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंच गए थे। जिससे जिला प्रशासन की बहुत बदनामी हुई थी, पंडरिया एसडीएम के निर्देश पर उनका डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमें उनके द्वारा मद्यपान करने की पुष्टि हुई थी ।उसके बाद जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने प्रस्ताव बनाकर उनके निलंबन लिए उच्च स्तर पर अनुशंसा की थी। दुर्ग संभागायुक्त द्वारा जारी आदेश क्रमांक 150/ आयुक्त /स्थापना /दिनांक 28.10.2024 को जारी आदेश में सिविल सेवा आचरण 1965 नियम 23 का हवाला देते हुए कहा गया है कि उनके इस कृत्य से शासन प्रशासन की छवि धूमिल हुई है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।