पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपने एक बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं । हाल ही में उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के चौथे स्टेज के कैंसर को देसी दवावों से ठीक करने का दावा किया था ।उनके दावे पर आपत्ति दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है ।सिद्धू ने आयुर्वेद के सहारे कैंसर के चौथी स्टेज की बीमारी को ठीक करने का दावा किया था। 40दिनों में सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर को ठीक करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। सिद्धू ने दावा किया है कि बिना एलोपैथी दवाओं के ही सिर्फ अपनी डाइट और लाइफ स्टाइल में परिवर्तन कर उनकी पत्नी ने कैंसर को मात दी है। सिविल सोसाइटी का कहना है कि कैंसर के मरीजों को सिद्दू जी भ्रमित कर रहे हैं, जिसे सुनकर देश-विदेश में कैंसर से ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपैथिक मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है। लीगल नोटिस में सिविल सोसाइटी ने क्रिकेटर सिद्दू से माफी मांगने को कहा है ।डॉक्टर कुलदीप सोलंकी के द्वारा दिए गए नोटिस में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू से उनके बयान पर स्पष्टीकरण की मांग की है और कहा है कि लीगल नोटिस के माध्यम से सात दिनों के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करें, अन्यथा माफी मांगे अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर यानी 850 करोड रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा ।छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लिखा है कि श्रीमती सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखते हैं ।
Check Also
Close