दुर्ग संभागीय संयुक्त संचालक ने मिडिल एच.एम. की पदोन्नति सूची जारी किया
368 मिडिल स्कूल के शिक्षक प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बने
दुर्ग/ प्रवक्ता .कॉम दिनांक 30.12.24
लंबे समय से इंतजार रहे शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षकों को नए साल के पूर्व 2024 में 2025 का तोहफा मिल गया है। संयुक्त संचालक द्वारा जारी आदेश क्रमांक/स्था ./ पदोन्नति/शिक्षक एल बी/प्र.पा. मिडिल एच. एम./ ई संवर्ग/2024–25/
6006/ दिनांक 27.12.24 के अनुसार 368 शिक्षकों को पदोन्नति मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर की गई है।
इस आदेश को जारी करने में लंबा वक्त लग गया लेकिन साल के आखिर तक सूची के जारी होने से पदोन्नत शिक्षकों में खुशी है।
सूची देखें
विभिन्न शिक्षक संगठनो के किया प्रयास·
इस पदोन्नति आदेश को जारी कराने के लिए प्रधान पाठक मंच के जाकेश साहू, शालेय शिक्षक संघ के चंद्रशेखर तिवारी , सहित अलग अलग संगठनों ने विभिन अवसरों पर ज्ञापन और व्यक्तिगत मिलकर जल्द ही आदेश जारी कराने के लिये संगठन के स्तर पर प्रयास किया था ।जिसका परिणाम है कि सूची जारी की गई है।