छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांत पदाधिकारियों का निर्वाचन कल, महासमुंद के घुंचापाली में होगा मतदान
निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करने वाला मान्यता प्राप्त संगठन है शिक्षक संघ, 40000 हजार से अधिक संख्या वाला सबसे बड़ा शिक्षक समूह है
शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्वाचन के निर्वाचन के लिए महासमुंद जिले के घुंचा पाली में कल मतदान होगा। मतदान के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न जिलों से आए प्रांतीय परिषद के 255 सदस्य कल अपने वोट से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विभिन्न प्रांतीय पदाधिकारियों को चुनेंगे । प्रांतीय परिषद के सदस्य अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रांत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,प्रांतीय महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,प्रांतीय मंत्री ,प्रांतीय लेखाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य का चयन करेंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ पंजीयन फर्म संस्था से पंजीकृत एवं शासन से मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन है, जो की शिक्षकों का एक विश्वसनीय संघ है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ राष्ट्र हित , छात्र हित और शिक्षक हित को ध्यान में रखकर करने वाला , शिक्षक संगठन है ।शिक्षक संघ को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा से मान्यता है ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के इस निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती जयंती दुबे, संजय कुमार ठाकुर चुनावी मैदान में है। उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती अनीता सिंह डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, धन्य कुमार पांडेय ,हितेंद्र कुमार बंजारे, निर्मल शार्दुल, सतीश कुमार तिवारी टेकराम सेन, प्रांतीय महामंत्री के लिए मनोज राय ,संजय पांडे य ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष के लिए गया राम राजवाडे श्रीमती जयंती दुबे प्रांतीय मंत्री के लिए भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ,संजय पांडेय, शैलेंद्र सिंह भदौरिया ,टीकम सिंह साहू प्रांतीय लेखाधिकारी के लिए गिरधारी राम यादव और प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनिल कुमार सिंह, बी के पुरोहित, श्रीमती कंटेश्वरी , सुश्री डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी, प्रमोद पटेल, राजनाथ योगी, राकेश सिंह सहदेव राम भगत , शशिकांत कुमार ,प्रकाश साहू उम्मीदवार होंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक के संघ निर्वाचन हेतु 255 प्रांतीय परिषद के पदाधिकारी मतदान करेंगे। निर्वाचित पदाधिकारी का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विभिन्न पदाधिकारी इस निर्वाचन को संपन्न करने के लिए अपने-अपने स्तर पर संपर्क कर रहे हैं ।निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष सुधीर गौतम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ,वाई के दिल्लीवार एवं डॉ रविंद्र सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है ,जिनकी देखरेख में समस्त निर्वाचन की प्रक्रिया की जा रही है ।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के वर्तमान प्रांत अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण किया है उनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय शिक्षकों के हित में लिए गए। निर्वाचन में भाग लेने वाले सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी के लिए स्थानीय संगठन के कार्यकर्ता सहयोग में लगे हुए हैं
निर्वाचन एवं बैठक स्थल चंडी मंदिर परिसर घुंचापाली जिला मुख्यालय महासमुन्द से 39 किलोमीटर की दूरी
पूर्व दिशा में उड़ीसा मार्ग पर स्थित है।
-बस या ट्रेन से आने वाले प्रतिभागियों को बागबाहरा नगर के मंडी मोड़ (घुंचापाली मार्ग) पर पहुंचना होगा। जहां पर हमारे संघ के पदाधिकारी आपकी प्रतीक्षा में रहेंगे जो आपको बैठक स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
-स्वयं के वाहन से आने वाले प्रतिभागी बागबाहरा पहुंचने के बाद मंडी मोड़ से घुंचापाली मार्ग चंडी मंदिर पहुंचेंगे।
-बागबाहरा से कार्यक्रम स्थल मां चंडी मंदिर परिसर दक्षिण दिशा में 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
संपर्क –
संपर्क नंबर इस प्रकार है शेषनारायण साहू 9827822 750 एवं व्हाट्सएप नंबर 998 1070 652
दौलत यदु 9826 10 6798
पवित्र 94064145 50
-उपरोक्त सभी साथी गण यातायात प्रभारी के रूप में एवं आपके स्वागत के लिए बागबाहरा में उपलब् रहेंगे।