NewsTop Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मुंगेली का निर्वाचन संपन्न, अत्री प्रताप सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मुंगेली के अध्यक्ष का निर्वाचन आज मुंगेली में मतदान के माध्यम से पूर्ण हुआ। छग शिक्षक संघ के इस निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण दास भास्कर ,सहनिर्वाचन अधिकारी रूपचंद पाटले और पर्यवेक्षक अशोक गुप्ता जी प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं आकाश परिहार, अशोक उपाध्याय की उपस्थिति में आज दिनांक 28/12/24 को जिला मुंगेली कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

Join WhatsApp

निर्वाचन के बाद कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई। निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण ,..

अध्यक्ष : अत्रि प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष :
1 रेखा देवांगन
2 कमलेश्वर साहू
3 रघुनाथ सिंह
4 पूनम सिंह सचिव : संदीप पांडे, उपसचिव :
1 दया राम साहू। कोषाध्यक्ष : सृष्टि शर्मा
2 अरुण बघेल कार्यकारी सदस्य :
1 प्रदीप उपाध्याय
2 शैलेंद्र राठौर

सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने राष्ट्र हित ,छात्र हित, शिक्षक हित के मूल ध्येय के साथ निष्ठापूर्ण कार्य करने की शपथ लिया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मान्यता प्राप्त संगठन है– छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शासन से मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन है ।जिसमें प्रांत से लेकर विकासखंड स्तर पर निर्वाचन पद्धति से पदाधिकारियों का निर्वाचन होता है , छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नाम पर 510 से अधिक दिन आंदोलन का रिकॉर्ड है जिसके फलस्वरूप प्रदेश के शिक्षकों को 600,रुपए का गतिरोध भत्ता मिला।

इसी संगठन ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा आयोग का गठन करवाया, शिक्षक संघ को अखिल भारतीय शैक्षिक महासभा से मान्यता प्राप्त है।

अत्री प्रताप सिंह और उनकी निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई–

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मुंगेली की निर्वाचित कार्यकारिणी और अध्यक्ष अत्री प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर राम शरण चंद्र वंशी, दीपक नेताम, उमेश ठाकुर, संजय धुर्वे, आकाश सिंह परिहार, शैलेन्द्र राठौड़, रामपाल सिंह, ,गंगाधर गावंडे, मोहन सिंह राजपूत राजेश पाण्डेय ,कमलेश्वर सिंह ,अशोक सोनी, नरेंद्र सिंह ठाकुर, उमेश जी, सहित प्रदेश भर के शिक्षक मित्रो ने शुभकामनाएं दीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button