केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े मध्यप्रदेश के कर्मचारी
राज्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश, तृतीय वर्ग कर्मचारी और लिपिक वर्गीय संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

प्रवक्ता नेटवर्क मध्यप्रदेश..
छत्तीसगढ़ में तो किसी तरह कर्मचारी चार प्रतिशत डी . ए.की बढ़ोतरी के बाद , अपने आप को संतुष्ट करने का प्रयत्न कर रहे हैं , लेकिन पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कर्मचारी महंगाई भत्ते की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी सरकार से आक्रोशित हैं, उनकी मांग है कि मध्यप्रदेश की मोहन यादव की सरकार को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देना होगा उससे कम में बात नहीं बनेगी।
ज्ञात हो कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता बढ़ा उसी दिन केंद्रीय कैबिनेट ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जिससे मध्यप्रदेश में यह अंतर अब 7 प्रतिशत हो गया है । वर्तमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता मिल रहा है।

भोपाल में राज्य के कर्मचारियों ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है ,जिसमें केंद्र के समान 7प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग भी शामिल है। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना की बहाली और पदोन्नति बड़ी मांग है।
प्रदर्शन राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले किया गया है ,राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार 4 प्रतिशत और 3 प्रतिशत करके दो बार महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक नहीं बढ़ाया है। मध्यप्रदेश में कर्मचारी 7प्रतिशत पीछे हो गए हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को 53प्रतिशत डी. ए.मिल रहा है।
मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एम .पी. द्विवेदी ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी ,निगम मंडल के अध्यक्ष अनिल वाजपेई ने मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से केन्द्र के समान डी. ए. की मांग की है।