मोदी की गारंटी लागू कराने कर्मचारी निकालेगें हल्ला बोल रैली छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी नहीं हुई है पूरी– अत्री प्रताप सिंह ठाकुर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने झूठ बोलकर कर्मचारियों से वोट लिए ,सरकार बनने के बाद दिया धोखा ,महंगाई भत्ते के एरियर भी नहीं दे रहे हैं , विश्वनीयता खत्म हो गई है
मुंगेली प्रवक्ता.कॉम 16 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में आज पौने पांच लाख कर्मचारी सड़क पर उतरकर मोदी की गारंटी को याद दिलाने के लिए वादा निभाओ रैली निकालेंगे ।मुंगेली में भी इस रैली को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष अत्री प्रताप सिंह अलग अलग बैठक करके इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर प्रथम चरण में सरकार से वादा निभाओ रैली व ज्ञापन प्रत्येक जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में आयोजन किया जाना है। जिसकी पूर्व तैयारी आज फेडरेशन के अधिकारी मीटिंग कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा कि छग शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अत्रि प्रताप सिंह जी ने समस्त कर्मचारियों से आव्हान किया कि सभी साथी भोजनावकाश के बाद ज्ञापन व रैली का हिस्सा बन अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखे। सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रथम चरण के रैली में अपनी सहभागिता निभाए।

छग शिक्षक संघ हमेशा राष्ट्र हित, छात्र हित, शिक्षक हित का कार्य करते आ रहा है। संगठन अनावश्यक हड़ताल , बंद का समर्थक नहीं रहा है, पर वादा खिलाफी का भी हमेशा से पुरजोर विरोध करता आ रहा है। इसी तारतम्य में 16 जुलाई 2025 के वादा निभाओ रैली का छग शिक्षक संघ समर्थन करता है।

अवधेश शुक्ला, बिंदु भास्कर, आकाश परिहार, अशोक सोनी,अत्रि प्रताप सिंह, डोम सिंह कश्यप, राजा रिज़वी, रघुनाथ सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रभात तिवारी, राम कृष्ण वैष्णव , नारायण दास भास्कर, रेखा देवांगन, शैलेन्द्र राठौर, सृष्टि शर्मा, पवन कश्यप, संजय पांडे, धर्मेश पटेल, बसंत पाठक की उपस्थिति में रैली व ज्ञापन कार्ययोजना पर चर्चा किया गया।