वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
कैलेंडर से कर्मचारियों को अवकाश संबंधी जानकारी टेबल पर ही उपलब्ध होगी, कामकाज में रहेगी आसानी
रायपुर /प्रवक्ता कॉम/ दिनांक /8 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा वर्ष 2025 का वार्षिक टेबल कैलेंडर का विमोचन वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय ओ पी चौधरी के करकमलो द्वारा आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को किया गया ।। संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया की कैलेंडर में कर्मचारियों की उपयोगी आम जनों की सुविधा हेतु सभी जिलों के जिला कोषालय अधिकारी सभी पांचो संयुक्त संचालक तथा वित्त विभाग से संबंधितआवश्यक अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित है।। विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका प्रसाद वस्त्रकर चतुर्थ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मधुकर सिंह उपस्थित थे
प्रतिवर्ष जारी होता है संगठन का वार्षिक कैलेंडर–
छत्तीसगढ़ कोषालय संघ अपने सदस्यों सहित अन्य कर्मचारियों के लिए नए साल पर हर वर्ष वार्षिक कैलेंडर जारी करता है। कर्मचारियों को इसके माध्यम से सरकारी काम काज को व्यवस्थित तरीके से करने में आसानी होती है। साथ ही साथ दिन और तिथियों सहित अवकाश को भी ध्यान में रखकर कार्यालय के कामों के समय सारिणी निर्धारण में मदद मिलती है।