NewsEducationTop Newsछत्तीसगढ़

बीजापुर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित सेंट्रल लायब्रेरी में निःशुल्क कैरियर एकेडमी के क्लासेस की शुरुआत वन मंत्री ने किया

बीजापुर /प्रवक्ता.कॉम दिनांक/ 6.1.25

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में स्थित बीजापुर कैरियर एकेडमी के नए क्लासेस का शुभारंभ किया। मंत्री कश्यप ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे युवाओं का आव्हान किया कि वह इस निशुल्क कोचिंग सेंटर में मन लगाकर पढ़ाई करें और पीएससी, व्यापंम जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपने जिले का, गांव और समाज एवं परिवार का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी पारदर्शिता से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। जिसमें हर वर्ग के मेधावी विद्यार्थी सफल हो रहे हैं।

कभी बीजापुर जाने से भी डरते थे लोग, यहां टॉप लेवल कोचिंग से छात्रों का भविष्य होगा रौशन ·

एक ऐसा समय भी था जब नक्सली दहशत यहां इस कदर हावी था कि लोग बीजापुर के नाम सुनते ही डरते थे, जिला प्रशासन के इस तरह के अनुकरणीय पहल से यहां के ट्राइबल बच्चों
गौरतलब है कि जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी को एक नये एजुकेशनल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जहां विद्यार्थियों एवं सभी आयु वर्ग के लोगों को आधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे वीआर सेट, कंप्यूटर, टेलिस्कोप सहित एलेक्सा और विभिन्न प्रकार के माइंड गेम्स के माध्यम से लर्निंग को इंटरेक्टिव बनाया जा रहा है। इसका लाभ जिले के विद्यार्थियों और आम जन को भी हो रहा है।
मंत्री केदार कश्यप ने लाइब्रेरी में आयोजित इन गतिविधियों का अवलोकन कर विद्यार्थियों से चर्चा की, वीआर सेट, टेलिस्कोप एवं गेमिंग जोन का विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किया। सेंट्रल लाइब्रेरी में जिले के दूरस्थ अंचलों से आए विद्यार्थियों ने लाईब्रेरी में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए। मंत्री श्री कश्यप ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत लगन और निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल की प्रशंसा की। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप सहित कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एसपी डॉ जितेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button