सामान्य प्रशासन विभाग ने त्रिस्तरीय निर्वाचन के लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
रविवार होने के कारण दिनांक 23 फरवरी को सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 31जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ में आगामी त्रि स्तरीय नगरीय और पंचायत निर्वाचन के चलते मतदान के दिन राज्य शासन ने सामान्य अवकाश घोषित किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन के द्वारा प्रकाशित असाधारण राजपत्र के अनुसार
नगर पालिकाओं महापौर/ अध्यक्ष ,पार्षद के निर्वाचन हेतु संलग्न परिशिष्ट एक एवं दो में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मदतदान दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार , इसी तरह से जिला पंचायत के सदस्य , जनपद पंचायत,सरपंच ,पंच तथा उप सरपंच के निर्वाचन हेतु संलग्न परिशिष्ट तीन में दर्शित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 17 फरवरी दिन सोमवार दिनांक 20 फरवरी दिन गुरुवार एवं दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को मतदान संपन्न कराया जाएगा।
अतएव राज्य शासन के द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नगर पालिकाओं के निर्वाचन 2025 हेतु संलग्न संस्थानों एवं कार्यालयों में दिनांक 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार एवं त्रि स्तरीय पंचायत हेतु सलंग्न समय अनुसूची परिशिष्ट तीन के अनुसार मतदान दिनांक 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरुवार को सामान्य अवकाश घोषित करता है दिनांक 23 फरवरी 2025 को रविवार होने के कारण अलग से सामान्य/ सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की आवश्यता नहीं है।