बिलासपुर / कोटा प्रवक्ता.कॉम 17 अक्टूबर 2025
छ ग के राज्यपाल रामेन डेका ने आज के सी वी रमन यूनिवर्सिटी कोटा मे आयोजित द्वितीय दीक्षात समारोह मे डॉ अंकिता गुप्ता को PHED, डाक्टरेट की उपाधि प्रदान किया ।

अंकिता गुप्ता पंडरिया के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि देवेंद्र गुप्ता की सुपुत्री हैं। अंकिता को पी एच डी की उपाधि मिलने से परिजन सहित नगरवासी एवं मित्र गौरान्वित हैं।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा –

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में उत्कृष्टता का शंखनाद! 189 स्वर्ण पदक और 195 Ph.D. उपाधियाँ प्रदान की गईं।
राज्यपाल रमेन डेका का प्रेरक सूत्र:
”हम ये सोचें की समाज को क्या दे सकते हैं।”
समय के अनुशासन के साथ जीवन जिएं — सफलता निश्चित है। पर नहीं, अपने सच्चे निर्णय पर निर्भर रहें। 🎯
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और टंक राम वर्मा का मार्गदर्शन:
“युवा! कौशल और वैज्ञानिक सोच से लैस होकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। AI से ऊपर, मानवता और संवेदनशीलता के साथ नेतृत्व करें।”
यह उपाधि केवल आपकी उपलब्धि नहीं, यह राष्ट्र के प्रति आपके उत्तरदायित्व का प्रतीक है। ईमानदारी और मूल्यों से कभी समझौता न करें






