रायपुर प्रवक्ता. कॉम 30 जून 2025
राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल डेका ने जैन के आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल श्री डेका ने मुख्य सचिव जैन को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन हैं, जो 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 30 जून 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलेगा.
अमिताभ जैन 12वें मुख्य सचिव के रूप में 30 नवंबर 2020 को नियुक्त हुए थे. उनका जन्म 21 जून 1965 को दुर्ग में हुआ था. उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश में 11वीं बोर्ड में टॉप किया था.