News

फ्लाइट में बम की अफवाह इसी ने उड़ाई थी, आरोपी अनिमेष जेल भेजा गया

रायपुर एयरपोर्ट में हुई थी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, आरोपी जेल भेजा गया


दो दिन पहले उस समय उड़ते फ्लाइट में हड़कंप मच गया था ,जब नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्य 6e 812 में सवार 187 यात्रियों और क्रू मेंबर की जान आफत में आ गई थी ।जब नागपुर के एक व्यवसाई जिसका नाम अनिमेष बताया जा रहा है ,ने उड़ते फ्लाइट में डायनामाइट बम है चिल्ला दिया था । उसने कहा था कि यह कभी भी फट सकता है ।यह सुनकर लोग दहशत में आ गए थे। क्रू मेंबर ने इसकी सूचना पायलट को दी, और अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन के हिसाब से फ्लाइट में अगर बम शब्द भी किसी यात्री ने कह दिया तो उसे मानक नियमों के तहत आपात लैंडिंग कराया ही जाना है इसी प्रोटोकॉल के तहत इंडिगो की फ्लाइट को रायपुर की ओर डायवर्ट किया गया , फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में रायपुर एयरपोर्ट में उतारने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी गई अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को लैंडर किया गया ।

Join WhatsApp

पहले ही इस सूचना के चलते एयरपोर्ट हाइअलर्ट पर था ,सीआईएसएफ के जवान और बमनिरोधक दस्ते पहले से ही तैनात थे। विमान की चेकिंग की गई लेकिन कोई बम नहीं मिला ।बम होने का दावा करने वाले अनिमेष को पुलिस के हवाले कर दिया गया सुबह 9:30 बजे के बाद विमान ने कोलकाता में लैंडिंग की ।उसके विरुद्ध में विस्फोटक सामग्री और फ्लाइट क्रैश होने की सूचना देने की गलत आरोप में fir भी दर्ज किया गया है ।माना पुलिस ने शाम को उसे रायपुर कोर्ट में पेश भी कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।इससे पहले रायपुर से अहमदाबाद और कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में भी बम होने की सूचना दी गई थी। हमारे देश में फ्लाइट में बम होने की अज्ञात सूचना की बाढ़ सी आ गई है। फ्लाइट कैंसिल होने और आपात लैंडिंग की वजह से एयरलाइन कंपनी को 800 से ज्यादा करोड रुपए का नुकसान हो चुका है ,अब यह कौन कर रहा है इसकी जांच की जा रही है। आखिर बम की सूचना पर आपात लैंडिंग क्यों कराई जाती है क्या है इस संबंध में नियम और अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन – के हिसाब से अगर एयरपोर्ट और फ्लाइट में किसी भी व्यक्ति ने अगर बम शब्द या विस्फोटक से जुड़े हुए कोई भी वाक्य ही क्यों ना कहा हो वह सही हो अथवा झूठ हो नियमों के मुताबिक किसी भी चलती हुई फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग कर कर उसकी नियमित जांच के प्रोटोकॉल है ।सूचना देने वाले अफवाह फैलाने वाले यात्री को सीधे-सीधे जेल होती है ,यही कारण है कि कल रायपुर में भी इस फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई भले ही बम नहीं मिला लेकिन अफवाह फैलाने वाले यात्री को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button