Breaking NewsTop Newsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़

उच्च न्यायालय के आदेश पर अमल प्रारंभ 27 फरवरी से सहायक शिक्षकों को जारी किए जाएंगे नियुक्ति के आदेश

बी एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के लिए गठित समिति की अब तक पहली बैठक भी हुई , कमिटी के गठन की मंशा पर उठने लगे सवाल?


रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 24 जनवरी 2025
बी एड योग्यताधारी शिक्षकों के स्थान पर डी एल एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के परिपालन में नियुक्ति प्रदान करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा टाइम लाइन जारी कर दिया गया है।
इस निर्देश के जारी होने के बाद राज्य में, 2085 सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश की प्रमुख बातें –
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में 5 जनवरी 25 से सहायक शिक्षक भर्ती के पंचम चरण की प्रकिया प्रारंभ की जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2023 के शिक्षक भर्ती में बी एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं विभाग द्वारा समाप्त की गई हैं , उनके स्थान पर भर्ती परीक्षा में शामिल डी एल एड की योग्यता रखने वाले सहायक शिक्षकों को पंचम चरण की काउंसिलिंग में चयन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
शालाओं के आबंटन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन आबंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने किया जाएगा जहां निर्धारित समय सारिणी के अनुसार मूल दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत उन्हें ज्वाइनिंग दी जाएगी
क्या है समय सारिणी में –

Join WhatsApp


दियांक 5 फरवरी को काउंसिलिंग हेतु मेरिट सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
दिनांक7.2.25 से12.2.25 तक शाला आबंटन हेतु आन लाइन काउंसिलिंग होगी।
दिनांक14.2.25 को काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों/शिक्षकों को चिप्स द्वारा आन लाइन शालाओं का आबंटन किया जाएगा।
दिनांक 27.2.25 से 3.3.25 तक आबंटित जिले में जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
अंत ने आदेश जारी दिनांक 27.2.25 से 3.3.25 से 15.3.25 तक चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए अवधि रहेगी।
इस प्रकार लोक शिक्षण संचालनालय ने चयन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है।
बड़ा सवाल! शासन के द्वारा गठित कमिटी निर्णय कब लेगी ,निर्णय से क्या लाभ मिलेगा·?
लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा सहायक शिक्षक भर्ती के संबंध में टाइम लाइन जारी करने के बाद बी एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के भविष्य पर संकट के बदल गहरे होते जा रहे हैं।शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो कमिटी बनाई है उसकी एक बैठक तक अभी नहीं हुई है ।
कुछ निर्णय होना तो दूर कमिटी कब तक रिपोर्ट देगी यह भी तय नहीं है।
सरकार के कमिटी के गठन की मंशा पर अब सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button