छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 5 लाख की कैश लेस चिकित्सा सुविधा के लिए सरकार ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन
प्रवक्ता.कॉम रायपुर दिनांक 02.01.25
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को कैश लेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के संबंध में संचालक चिकित्सा शिक्षा ने सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के 5 लाख कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कैश लेस मेडिकल की सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में आयुक्त स्वास्य सेवाएं तृतीय तल स्वास्य भवन सेक्टर – 19 नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक /40/2024/264/2003 दिनांक 26.2.24 द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से सहमति प्राप्त कर पॉलिसी तैयार करने हेतु 07 सदस्यों की समिति गठित की गई है। उक्त समिति के प्रस्ताव/अभिमत के अनुसार शासन स्तर पर निर्णय लिया जाना प्रस्तावित है।
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की थी पहल–
ज्ञात हो कि इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के प्रतिंडिमंडल ने संयोजक अनिल शुक्ला के साथ मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह , स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा और शिक्षक संघ के छत्तीसगढ़ नरेंद्र सिंह ठाकुर सहित विभिन्न कर्मचारी संघ के प्रतिंनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर उनसे प्रदेश के कर्मचारियों के लिए कैश लेस चिकित्सा सुविधा की मांग की थी, जिस पर मंत्री जी ने भी सहमति व्यक्त करते हुए आगामी बजट में इसे रखने के लिए आश्वाशन दिया था।
2025 के बजट में आ मिल सकता है ,कर्मचारियों को कैश लेस इलाज की सुविधा–
जिस तरह से सरकार कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर लग रही है उससे लग रहा है कि सरकार 2025 के मुख्य बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान करेगी।
अगर कर्मचारियों को यह सुविधा मिलती है तो यह उनके हित में एक बहुत बड़ा कदम होगा।
संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों के हित में अनुकरणीय पहल किया है।