राष्ट्रपति की उपस्थिति में शिक्षक गोपी कृष्ण सोनी ने आदिवासी महिला संस्कृति की अभिन्न श्रृंगार “गोदना” पर हैदराबाद में दिया व्याख्यान
कबीरधाम// पंडरिया / कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल नेऊर में रहने वाले वाले शिक्षक गोपी कृष्ण सोनी हैदराबाद में होने जा रहे राष्ट्रीय लोक मंथन के कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ से बैगा आदिवासी महिला की गोदना संस्कृति के बारे में अपना व्याख्यान दिया। छत्तीसगढ़ के अन्य जिले से लोक वाद्य यंत्र,बैगा डांस और विभिन्न शोध के विषयों पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के शोध कर्ता अपने अनुभव व अध्ययन को साझा किया। शिक्षक गोपी कृष्ण अपना समय निकालकर वनांचल में बैगा आदिवासी महिलाए के अलग अलग संस्कृति बोली एवं भाषा , उनके विवाह एवं अन्य संस्कार पर वृहद ज्ञान रखते हैं । उनके लोक नृत्य एवं परम्पराओं को उन्होंने बारीकी से देखा है । हैदराबाद में आदिवासी महिलाओं श्रृंगार गोदना के ऊपर वक्तव्य आधारित था। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ,केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।