News

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री दोनों उप मुख्यमंत्री सहित अनेक साधु संत उपस्थित रहे

प्रवक्ता. कॉम 02.12.2024

Join WhatsApp

रायपुर के दिन दयाल इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के हज़ारों कार्यकर्ता ,एवं गौ सेवक उपस्थित हुए । गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कों से अगले तीन महीने के भीतर लावारिस स्थिति में बैठे हुए गौ वंश नहीं दिखेंगीं , इसका मै वचन देता हूं । कार्यक्रम को मुख्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन क्षण बड़ा ऐतिहासिक है ।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ गढ़ी में सभा को संबोधित किया , उन्होंने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया । गौ सेवा के लिए प्रति गौ वंश के लिए 25 रुपए को बढ़ाकर 35 रुपए करने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गौ सेवा आयोग को कार्य पर बल की देने कीआवश्यकता है । मुख्यमंत्री के सुशासन की प्रशंसा की ,और कहा कि पुलिस विभाग का एक अधिकारी सभी जिलों में नोडल का कार्य करेगा , जो गौ वंश के अवैध तस्करी को रोकने में सहयोग करेगा। गाड़ियों को भी राज सात की जाएगी ।

कार्यक्रम में साधु संत एवं संगठन से जुड़े नेता उपस्थित रहे –
इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव उपस्थित हुए।
दोनों उप मुख्यमंत्री ने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विशेषर पटेल का स्वागत किया ।कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर और बी .जे .पी .के संगठन मंत्री पवन साय पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी सदस्य , आम जनता की भारी उपस्थिति रही ।

इस कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा भारती , राकेश आचार्य ,संत राजीव लोचन , संत बालक दास ने गौ माता की महिमा का बखान किया ।
साधु संतों ने छत्तीसगढ़ में गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की ।
गौ पालकों ने गौ सेवा के लिए कुछ मांगे भी रखीं ।
राज्य में छत्तीसगढ़ के प्रथम गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग भी की है। गाय को महाराष्ट्र की तरह गाय को राज्य माता का दर्जा देने का आग्रह आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल और उपस्थित साधु संतों ने किया है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनंदन पाठक, रामस्वरूप साहू, नरेंद्र तिवारी, नंद किशोर यादव, सुख चैन चंद्रवंशी बिलासपुर से डॉ अशोक तिवारी , अरुण सिंगरौल , सतीश सराफ लखन राजपूत ,देवेंद्र पाठक सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button