आज से कोलकाता में आईपीएल सीजन 2025 की रंगारंग शुरुआत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है आईपीएल
कोलकाता में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मैच
प्रवक्ता. कॉम खेल डेस्क 22मार्च 2025
आज टाटा आईपीएल सीजन 2025 का होगा रंगारंग शुरुआत कोलकाता में होने जा रहा है। आज का मैच केकेआर वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच में होने वाला है।
कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल सीजन 2025 25 का पहला मैच खेला जाने वाला है।
आरसीबी ने टॉस जीत करके बॉलिंग करने का निर्णय लिया है। आर सी बी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं ।कोलकाता में ट्रेडर्स के कप्तानी क्लिंटन डी कॉक कर रहे हैं।
रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसमें श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था।

आर सी बी की प्लेइंग इलेवन –
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन–
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
बी सी सी आई आधिकारिक रूप से आईपीएल का करता है आयोजन , अन्तर्राष्ट्रीय मैच में नहीं होती है इसकी गिनती –
साल 2008 में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से केवल सात अलग-अलग आईपीएल चैंपियन बने हैं। राजस्थान रॉयल्स पहले आईपीएल संस्करण की विजेता थी। पूरी लिस्ट देखें। इंडियन प्रीमियर लीग भारत की प्रमुख T20 प्रतियोगिता है और साल 2008 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
आईपीएल ने अपनी शुरुआत के 18 वर्ष पूरे कर लिया है –
भारत से शुरू हुई आईपीएल सीरीज दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है जिसकी दुनिया भर में प्रसिद्धि है।
IPL 2025 का फॉर्मेट और ग्रुप
ग्रुप A: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
ग्रुप B: मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटंस (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
IPL 2025 का पूरा शेड्यूल –
