News
राज्य के सरकारी कर्मचारियों को रियायती दर पर मिले भूखण्ड : मंत्रालयीन कर्मचारी संघ की मांग
नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर 30 में भूखंड की मांग

छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने शासकीय कर्मचारियों के लिए नवा रायपुर सेक्टर 30 में रियायती दरों पर भू खंड की मांग की है ।
संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने आवास एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह के कार्यकाल में नवा रायपुर अटल नगर का विकास हुआ था । वह पिछले 5 साल में सुस्त गति से चल रहा है। कर्मचारी सेक्टर 30 में आवास हेतु विज्ञापन की प्रतिक्षा कर रहे ।भूखंड उपलब्ध होने से कर्मचारियों के आवास का सपना पूरा हो सकता है।क्योंकि कर कर्मचारी की एक इच्छा होती है कि उसका स्वयं का एक घर हो जाए।
मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के इस पहल का विभिन्न कर्मचारी संगठन ने स्वागत करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया है।