NewsTourismछत्तीसगढ़धर्म-अध्यात्म
Trending

छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव मंदिर को वैश्विक भव्यता प्रदान करने के लिए सांसद ने की केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने शीघ्र राशि स्वीकृत करने का दिया आश्वासन।

रायपुर / दिल्ली /प्रवक्ता. कॉम 20मार्च 2025

Join WhatsApp

कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय भोरमदेव के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव मंदिर के विकास और उसे भव्य-दिव्य स्वरूप देने हेतु राशि आवंटित करने का निवेदन कर पत्र सौंपा।
सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से भोरमदेव मंदिर के सर्वांगीण विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि कवर्धा से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर भोरमदेव मंदिर स्थित है। यह दुर्लभ बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सभी का आंखों का तारा हैं, इसे निहारने के लिए पूरे देश, विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। भारतीय कला का एक अज्ञात रत्न छत्तीसगढ़ का खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव छत्तीसगढ़ के कला तीर्थ के नाम से विख्यात, मैंकल पर्वत श्रृंखला के गोद में बसे 11 वी सदी मे निर्मित भारतीय संस्कृति एवं कला की सम्मोहक छवि के साथ ही साथ धर्म, आध्यात्म, लौकिक जीवन के विविध पक्षों के साथ साथ वन्यजीव अभ्यारण, साल और बीजा के पेंडों की निर्मल छाया को संजोए हुए हैं। मंदिर परिसर में मां काली व हाथ में शिवलिंग रखे हुए हनुमान जी की अद्भुत प्रतिमा विराजित है। साथ ही यहां पुरातत्व विभाग का संग्रहालय स्थित है, जहां खुदाई में निकले हुए विभिन्न प्रकार की मूर्तियां व पुरातत्व अवशेष रखे हुए हैं। इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में प्राचीन मड़वा महल व छेरकी महल भी स्थित है।
उक्त पर्यटन स्थल पर सावन माह, महाशिवरात्रि व चैत्र कृष्ण तेरस के पर्व पर मंदिर परिसर पर अत्यधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन हेतु आते हैं। सावन माह मे बारिश के कारण श्रद्धालु को बरसते पानी के बीच ही दर्शन हेतु कतार मे लगना पड़ता है। देश एवं प्रदेश के लाखों भक्तों की आस्था अनुरूप भोरमदेव मंदिर में शेड निर्माण, मंदिर के रख-रखाव व विशेष मरम्मत कार्य सहित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, लैंडस्कैपिंग व श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न प्रकार के कार्यो की नितांत आवश्यकता है।

सांसद पांडेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाने वाला भोरमदेव मंदिर व मंदिर परिसर के विकास हेतु 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भोरमदेव मंदिर के विकास हेतु शीघ्र राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। सांसद पांडेय ने मंत्री को भोरमदेव मंदिर में दर्शन करने हेतु पधारने का निमंत्रण भी दिया। जिस पर मंत्री ने मंदिर दर्शन की इच्छा भी जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button