शाकंभरी जयंती व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद पाण्डेय
उड़िया खुर्द व गुलालपुर में कहा मरार समाज सभ्य व मेहनती समाज
कवर्धा – प्रवक्ता .कॉम / दिनांक 14/जनवरी 25 राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उड़िया खुर्द व गुलालपुर में आयोजित मां शाकंभरी जयंती व विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सांसद पांडेय ने कहा कि मरार समाज बहुत ही कर्मठ, मेहनती व सभ्य समाज है। जो कड़ी मेहनत कर अपना जीवन यापन करते हैं। अनेक प्रकार के सब्जी व फसल उत्पादन करते हैं। जो सभी के लिए उपयोगी होता है। सांसद पांडेय ने ग्राम उड़िया खुर्द में नवनिर्मित खाद्य गोदाम भवन व स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। गुलालपुर में मां शाकंभरी मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद पांडेय ने ग्रामीणों को मां शाकंभरी जयंती की बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात उनका हालचाल जाना। इस दौरान भाजपा सहसपुर लोहारा के मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, महामंत्री सोहन शिवोपासक, रणवीरपुर मंडल महामंत्री धरमपाल कौशिक, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जनपद सदस्य रवि राजपूत भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमंत ठाकुर, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष व सरपंच मनोज वैष्णव, महेंद्र श्रीवास्तव, ध्रुवदत्त दुबे, मनोज पांडेय, उपसरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।