केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता और संकल्प के लिए सांसद संतोष पाण्डेय ने आभार जताया
मार्च 2026 है छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्मे की डेड लाइन

प्रवक्ता.कॉम / पॉलिटिकल डेस्क/ रायपुर/दिनांक 2अप्रैल 2025
कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसद पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प पूर्ति हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों एवं प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांसद पांडेय ने कहा कि “परित्राणाय साधुनाम्” के अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस व सुरक्षाबल के जवान, नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के लिए कटिबद्ध हैं। नक्सलवाद का सफाया किया जा रहा है। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। यही वजह है कि कई नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। दूरस्थ इलाके जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं वहां भी विकास कार्य हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में विकास कार्य और फोर्स के आपरेशन के चलते नक्सलवाद खात्मे की राह पर –
सांसद पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद का खात्मा तय है। इसके तहत डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अब तक 2200 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और आत्मसमर्पण किया है, साथ ही अब तक 350 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार, लाल आतंक का दामन छोड़ शांति के रास्ते पर लौटने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।