Newsछत्तीसगढ़

सासंद संतोष पाण्डेय ने एसआई का किया सम्मान कहा सोनिया ने गांव का मान बढ़ाया है

गांव की बेटी सोनिया को पुलिस सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) पद में चयनित होने पर साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

छुरिया/राजनंदगांव //- प्रवक्ता.कॉम दिनांक/14जनवरी 25
जिले के सांसद संतोष पांडे ने रामायण मानस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बखरूटोला पहुंचे थे जहां पर उन्होंने गांव की बेटी सोनिया को पुलिस सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) पद में चयनित होने पर साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह बात उल्लेखनीय है कि ग्राम बखरूटोला के पंचायत सचिव जगन्नाथ साहू की सुपुत्री सोनिया साहू का चयन एसआई पद पर हुआ है। ग्रामीणों ने रामायण के उक्त कार्यक्रम में सांसद महोदय से आग्रह किया था कि गांव की बेटी सोनिया का एसआई पद में चयन होने पर इन्हें आपके हाथों सम्मानित किया जाए।
गांव वालों के आग्रह को स्वीकार करते हुए सांसद महोदय ने एसआई सोनिया को सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि एसआई सोनिया से ग्राम और क्षेत्र के सभी युवक युवतियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिस प्रकार से गांव के कृषक परिवार में जन्म लिए सोनिया ने कड़े संघर्ष और मेहनत के बदौलत आज पुलिस उपनिरीक्षक जैसे बड़े पद पर पहुंची है। इससे गांव के पढ़े-लिखे युवाओं को प्रेरणा लेकर कठिन मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता/घासी साहू, श्रीमती किरण रवीन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, चंद्रिका डडसेना जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेन्दर सिंग (रोमी) भाटिया सांसद प्रतिनिधि, रविंद्र वैष्णव जिला महामंत्री भाजपा, अजय पटेल भाजपा नेता छुरिया, संजय सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छुरिया, मनीष त्रिपाठी भाजपा नेता गैंदाटोला, खिलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष गैंदाटोला, कांता साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, शिवा मिश्रा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, ललिता बाई उईके सदस्य जनपद पंचायत छुरिया….
…. खेमचंद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कल्लूबंजारी, मनोज साहू भाजपा नेता पैरीटोला, पद्मभूषण साहू मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मायाराम साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, हितेश गुप्ता भाजपा नेता, सुभाष यादव कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी छुरिया, समाजसेवी कुलदीप साहू, दीपक सिंह राजपूत स्थानीय सरपंच, जाकेश साहू समाजसेवी एवं शिक्षाविद सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, रामायण मानस गायन समिति के अध्यक्ष भीषण लाल साहू, सचिव बल्लू राम मंडावी, गिरवर साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, कृपा राम पडोटी अध्यक्ष ग्रामीण आदिवासी समाज, ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू, खिलावन दास साहू ग्राम प्रमुख, पंचगण राधेलाल मंडावी, रोहिदास कल्लो, महेंद्र नेटी, घनश्याम दास साहू एवं पन्ना लाल साहू आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button