Breaking NewsTop Newsअंतर्राष्ट्रीयआर्थिक प्रगतिभारत

जापान को पीछे छोड़कर भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नीति आयोग ने किया ऐलान

नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने ऐलान किया है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 25 मई 2025

Join WhatsApp

भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी दुनिया अचंभित है ।नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने ऐलान किया है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जिसकी अर्थव्यवस्था 4,000 अरब डॉलर (4 ट्रिलियन डॉलर) की है। उन्होंने कहा कि भारत 2.5 – 3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

अमेरिकी चुनौती और टैरिफ बेअसर –

भारत ने दुनिया की चौथी इकोनॉमी का दर्जा ऐसे समय में हासिल किया है। जब उसे अमेरिका से टैरिफ वॉर का सामना करना पड़ रहा है। इधर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी देशों से रिश्तों में दरार बनी हुई है। लेकिन ना टैरिफ भारत की ग्रोथ की रफ्ता रोक सका और न ही पाकिस्तान के तनाव का कोई असर पड़ा।

मैन्युफैक्चरिंग के लिए सस्ती जगह है भारत
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को लेकर भी सुब्रह्मण्यम ने जवाब दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयान पर सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘टैरिफ क्या होंगी, यह अनिश्चित है। लेकिन जिस तरह चीजें बदल रहीं हैं, भारत मैन्युफैक्चरिंग के नजरिए से एक उपयुक्त जगह होगा।’

क्या है चौथी अर्थव्यवस्था

अर्थव्यवस्था के 4 बुनियादी प्रकार क्या हैं? अर्थव्यवस्थाओं के रूप में जानी जाने वाली आर्थिक प्रणालियों के 4 मुख्य प्रकार हैं: एक कमांड अर्थव्यवस्था, एक बाजार अर्थव्यवस्था, एक मिश्रित अर्थव्यवस्था और एक पारंपरिक अर्थव्यवस्था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button