बस्तर ओलंपिक की चर्चा प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में किया
मन की बात में कुंभ मेले व उड़ीसा के कालाहांडी में सब्जी उत्पादन से आत्मनिर्भरता का भी जिक्र किया
प्रवक्ता .कॉम दिनांक 29.12.24
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 2024 के आखिरी मन की बात रेडियो कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक के आयोजन की जमकर तारीफ की ,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस आयोजन ने बस्तर के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया है।
नक्सली क्षेत्रों में हुनर की कमी नहीं है, बस्तर ओलंपिक से सपने साकार हुए हैं।
बस्तर ओलंपिक के इस आयोजन में 7जिलों के 65000हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने खेलेगा बस्तर जीतेगा बस्तर हैशटैग के साथ यह नारा दिया।
मोदी जी कहा कि लोगों में फ़िटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी है, साइकिलिंग के फायदे बढ़े हैं।
उन्होंने #हैशटैग मन की बात में अपने अनुभव साझा करने की बात कहने के साथ साथ उन्होंने देश वासियों को नए साल 2025 की शुभकामनाएं भी दी हैं। ये उनके मन की बात रेडियो कार्यक्रम की सीरीज का आखिरी प्रसारण था।
ओलंपिक की चर्चा के दौरान मोदी जी बोले खूब खेलिए खूब मिलिए