प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को दी बधाई

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 1 नवंबर 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश, जो अपनी गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, आज अपने नागरिकों की आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखते हुए हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश के लोगों की प्रतिभा और मेहनत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में अमूल्य भूमिका निभाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है।’





