Breaking NewsEducationTop Newsछत्तीसगढ़पदोन्नति
Trending
लोक शिक्षण संचालनालय ने संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी)से मांगी प्राचार्यों के रिक्त पद की जानकारी
पदस्थापना की तैयारी में है संचालनालय
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 19 मार्च 2025
लोक शिक्षण संचनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर प्राचार्य के रिक्त पद की जानकारी मंगाई है।


इस समय प्राचार्य के पदोन्नति की तैयारी में लोक शिक्षण संचनालय लगा हुआ है हाल ही में पीएससी के द्वारा प्राचार्य पदोन्नति हेतु डीपीसी की की प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी।
लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक से प्राचार्य उ.मा.वि.संवर्ग के (ई/टी संवर्ग) के स्वीकृत रिक्त एवं कार्यरत पदों की जानकारी के लिए प्रारूप के अनुसार ट्राइबल और एजुकेशन संवर्ग की जानकारी 31 मार्च 2025 तक हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में पृथक पृथक मांगी है ।
संचालनालय ने अपने निर्देश स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में पद रिक्तता की जानकारी न छुटे अगर ऐसा होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संभागीय संयुक्त संचालकों की होगी।