नगरीय निकाय निर्वाचन आरक्षण की प्रक्रिया के अवलोकन हेतु सार्वजनिक सूचना जारी
आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 27.12.24 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.30 से पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में होगी
प्रवक्ता.कॉम दिनांक 23.12.24
प्रदेश के नगरीय निकाय में निर्वाचन 2024–25 में होना है ।इसलिए निकाय चुनाव के पूर्व निकाय में अध्यक्ष पद के आरक्षण के लिए , संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के द्वारा आज पत्र क्रमांक/शा–1/विविध/6753/2024/9047 नवा रायपुर दिनांक 23.12.24 के अनुसार सार्वजनिक सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।
इस पत्र के अनुसार सर्व साधारण को संबोधित करते हुए कहा गया है कि 2024–25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम , 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण किया जाना है।
दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में होगी आरक्षण की कार्यवाही–
उपरोक्त पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 27.12.24 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.30 से पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में आरक्षण की प्रकिया की जाएगी।
जो भी व्यक्ति आरक्षण की प्रकिया का अवलोकन करना चाहते हैं वो उपस्थित होकर कार्यवाही देख सकते हैं।
समय सारिणी, इस प्रकार से होगी
1 नगर निगम के लिए समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से 11.30 तक।
2 नगर पालिका के लिए समय 11.30 से 12.30 तक।
3 नगर पंचायत के लिए समय अपराह्न 12.30 से कार्यवाही समाप्ति तक ।
इस आशय की सूचना आम नागरिकों के लिए संचालक नगरीय निकाय के द्वारा जारी की गई है।
प्रदेश में निकाय संस्थानों की संख्या पर एक नजर ·
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में कुल 184 निकाय हैं जिनमें से 14 नगर निगम और 48 नगर पालिकाएं हैं।