पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगेगा पैन कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले कैबिनेट की बैठक सोमवार को में एक बड़ा फैसला लिया गया है । जिसके तहत पुराने पैन कार्ड की जगह पर अब नया क्यू आर कोड वाला पैन कार्ड जारी किया जाएगा। आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड की अपनी फाइनेंशियल आइडेंटिटी होती है ,पैन कार्ड आपके वित्तीय रिकॉर्ड का एक अभिलेख है। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नए 2.0 प्रोजेक्ट पर मोहर लग गई अब आपका पैन कार्ड का स्वरूप बदल जाएगा और नया क्यूआर कोड वाला पेन आएगा ।केंद्रीय मंत्री केबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार पेन 2.0 की शुरुआत करेगी ।यह वर्तमान पैन कार्ड का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा, खास तौर पर यह टैक्स पेयर की पहचान बताने का सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट होगा और उनके लिए बेनिफिट्स वाला साबित होगा। मोदी सरकार की यह ई गवर्नेंस स्कीम है जिसका उद्देश्य पेन कार्ड,/ पब्लिक सर्विसेज को आसान सुरक्षित बनाना है।
क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड फ्री में दिया जाएगा, केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए अश्वनी वैष्णव ने बताया है कि नई कार कोड वाले पैन कार्ड टैक्स पेयर को मुफ्त में जारी किए जाएंगे। इसके लिए कोई अतिरिक्त पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस परियोजना में 1435 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा पैन कार्ड धारक को अपना पैन नंबर बदलने की भी जरूरत नहीं होगी ।नए कार्ड में स्कैनिंग की सुविधा के लिए इस कर कोड को जोड़ा जा रहा है।