राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन: योगी ने कहा था बटेंगे तो कटेंगे
सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा हिन्दू एकता के लिए जरूरी पर इसे आचरण में लाना होगा

मथुरा में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि दुनिया में किसी भी हिन्दू को दिक्कत है , तो भारत उसको संरक्षण देगा ।
सर कार्यवाह होसबोले ने योगी आदित्य नाथ के उस बयान का भी समर्थन किया ,जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, कटेंगे तो बटेंगे” ।

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है, की हिन्दू एकता के लिए यह जरूरी है, लेकिन इस हमें आचरण में लाना होगा । जिस तरह से लव जिहाद और धर्मांतरण बढ़ रहा है . वह चिंतनीय है योगी आदित्यनाथ नाथ के बयान का संघ द्वारा समर्थन किए जाने से महाराष्ट्र के चुनाव में योगी के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में एक प्रमुख अस्त्र के रूप में इस्तेमाल करेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. दोनों प्रमुख नेताओं के बीच ये अहम मुलाकात मथुरा के गौतम कुटीर में हुई. इसके अलावा सीएम योगी ने सप्त कुटीर में आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी करीब ढाई घंटे तक सप्त कुटीर में रुके.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आदित्यनाथ ने महासचिव दत्तात्रेय होसबले से भी मुलाकात की और सप्त कुटीर में ढाई घंटे से अधिक समय तक रहे. आरएसएस की इस दो दिवसीय बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और भविष्य की योजनाएं तैयार होंगी.