स्कूल सफाई कर्मचारियों को अकारण हटाए जाने का विरोध -सफाईकर्मी हुए लामबंद
कोरबा प्रवक्ता . कॉम /कोरबा जिले के सरकारी स्कूलों मे अल्प मानदेय पर कार्यरत अंशकालीन सफाई कर्मियों का आकस्मिक बैठक पिछले दिनों 23नवम्बर शनिवार को सियान सदन घंटाघर कोरबा मे जिलाध्यक्ष पंचम दास के अध्यक्षता एवं संरक्षक ओमप्रकाश बघेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छ ग संयुक्त शिक्षक संघ के विशेष उपस्थिति मे आयोजित की गई। दूरदराज एवं बीहड़ अंचलों से पहुंचे समस्या ग्रसित सफाई कर्मियों ने बताया की उन्हें बिना कारण के निजी स्वार्थ से प्रेरित होकर दुर्भावना वस प्रधान पाठक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से मिलकर हमें हटाते हुए अन्य को सफाईकर्मी के रूप मे काम पर रखा जा रहा है, उन्होंने बताया की हम 2011-12 से विषम परिस्थिति मे अल्प मानदेय मे अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैँ, शासन के आदेशानुसार हमसे केवल दो घंटे का काम लिया जाना है किन्तु हमारे अनेक साथी स्कूलों मे 5-5घंटे काम करते हैँ साथ ही जहाँ एकल शिक्षकीय विद्यालय मे हमारे पढ़े लिखे सफाई कर्मी साथी कभी कभी छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ शिक्षक के मीटिंग पर चले जाने पर बच्चों के देखरेख के साथ विद्यालय का भी देख रेख करते हैँ, उन्होने अपना दर्द बांटते हुए बताया की कोविड 19 काल मे हम अपने जीवन का परवाह न करते हुए कोविड प्रभावित लोगों का सेवा शुश्रुवा एवं ब्यवस्था मे तैनात रहे, जिसका आज तक मानदेय तक प्राप्त नही हुए, लोक तंत्र की सबसे बड़े निर्वाचन कार्य, चुनाव दल की ब्यवस्था मे हम स्कूल सफाई कर्मियों की सेवा ली जाती रही है।हम आर्थिक तंगी एवं बदहाली की मार सहते हुए अंशकालीन सफाई कर्मी के रूप मे पिछले 14 वर्षों से इस आशा उम्मीद एवं विश्वास के साथ कार्य कर रहे हैँ की छ ग सरकार हमारे प्रति संवेदना का परिचय देते हुए अंशकालीन से पूर्ण कालीन स्कूल सफाईकर्मी की दर्जा जरूर प्रदान करेगी। इतने वर्षों से काम करने वाले जो की इस काम मे हम अपनी जवानी खपा दिये, किन्तु हमें हटाने वाले हमारे दर्द को नही समझते हैँ क्षण भर मे हमारी नौकरी छिनी जा रही है जिससे हम आहत एवं पीड़ित हैँ, कुछ विकास खंड शिक्षा अधिकारी हमारा आवेदन तक स्वीकार नही करते और कहते हैँ कि न हम सफाईकर्मियों कि नियुक्ति की है और न ही हम काम लेते हैँ, स्कूल का प्रधान पाठक और शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष जाने, हम बहुत पीड़ित हैँ हम जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के मुखिया से निवेदन करते हैँ की हमारी समस्याओं पर संज्ञान लेकर हमारी दर्द को समझें और समाधान करें, हम आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरबा को निवेदन पत्र के माध्यम से समस्याओं का समाधान हेतु अवगत कराया है, हमें उम्मीद है की समस्या का समाधान होगा।
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों को वापस नही लिए जाने पर करेंगे आंदोलन -जिलाध्यक्ष पंचम दास
अंशकालीन सफाई कर्मियों को अकारण लगातार हटाए जाने की कार्यवाही का संघ द्वारा विरोध किया गया है, जिलाध्यक्ष पंचम दास ने स्पष्ट कहा है कि समस्या का समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, deo कोरबा द्वारा अंशकालीन सफाई कर्मियों के समस्या पर गंभीर हैँ उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित स्कूलों के प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिश जारी किया जा रहा है साथ ही समस्या का समाधान करने संघ को आश्वस्त किया गया है।
दुर्भावना एवं स्वार्थगत कारणों से स्कूल सफाईकर्मियों को हटाया जाना कतई उचित नही -ओमप्रकाश बघेल
छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक ओमप्रकाश बघेल ने सफाई कर्मियों को स्कूलों से हटाए जाने की निंदा की है उन्होंने कहा है की अंशकालीन सफाई कर्मचारी बहुत ही अल्प मानदेय भोगी हैँ छोटी गलतियों पर इन्हें समझाईस दिया जाना चाहिए न की इन्हें हटाया जाए।विभागीय अधिकारी स्कूल सफाई कर्मियों के मामलों पर संज्ञान लेकर समाधान हेतु तत्काल कार्यवाही करें। ज्ञातब्य हो कि संचालक लोक शिक्षण संचलनालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक 754 दिनांक 08/09/2022मे स्पष्ट उल्लेख है की शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित करते हुए लेख है कि किसी भी अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को बिना कोई ठोस कारण न हटाए जाएँ। बघेल ने बताया कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों का कार्य स्कूलों मे साफ -सफाई,स्वच्छता कायम रखना है इसलिए ये हमारे लिए विशेष एवं महत्वपूर्ण है, जिले के प्रचार्यों, प्रधान पाठक एवं cac साथियों से अपील है कि सफाई कर्मियों को बिना कोई ठोस कारण के न हटाए जाए। बैठक मे संघ के संरक्षक ओमप्रकाश बघेल,जिलाध्यक्ष पंचम दास, कन्हैया राठिया, कन्हैया पटेल, लखन दीवान, अश्वनी यादव, कवित्री राठिया, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, बंधन धीरहे, संतोष राज , गणेश राम, दीपक यादव, मनु राठिया, रहीम दास, जगराम मिरि,अनिता कँवर एवं सैकड़ों सफाईकर्मी उपस्थित रहे।