
2002 बैच की रिटायर्ड आईएएसअधिकरी रीताशांडिल्य को सी. जी .पीएससी. का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्तकिया गया है। सीजीपीएससी में प्रभारी अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे डॉक्टर प्रवीण वर्मा की जगह लेंगी।

सुश्री रीता शांडिल्य ias की नौकरी में रहते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुकीं हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने दिनांक 13 10 2024 को आदेश जारी करके उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 316 के खंड एक में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विनिमय 2001 के उप नियम तीन खंड एक मैं निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर सुश्री रीतशांडिल्य सेवानिवृत्ति को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करता है। इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
सुश्री शांडिल्य की नियुक्ति के बाद भी प्रदेश के लाखों लाखों छात्र जो की पी एस सी की तैयारी कर रहे हैं के अनुसार cg psc मैं पूर्णकालिक अध्यक्ष की ही नियुक्ति होनी चाहिए ,जिससे इस संस्था की विश्वनीयता और गोपनीयता बरकरार रहे।