Newsछत्तीसगढ़सामाजिक सरोकार
सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता वरिष्ठ समाजसेवी एवं गौसेवक रामजी लाल अग्रवाल का निधन

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 24 मई 2025
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल नहीं रहे ।बृजमोहन अग्रवाल ने स्वयं इसकी पुष्टि एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर पोस्ट शेयर करके की है।उन्होंने लिखा है कि..
बापू जी नहीं रहे…
अत्यंत दुःख एवं वेदना के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूज्य पिताश्री वरिष्ठ समाज सेवी, गौ सेवक, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक रामजीलाल जी अग्रवाल जी का आज प्रातः गौलोक गमन हो गया। उनका स्नेही साया सदैव हमारे जीवन में भगवन स्वरूप मार्गदर्शक के रूप में बना रहा। यह अपूरणीय क्षति हमारे जीवन में एक गहरी रिक्तता छोड़ गई है।
अंतिम यात्रा कल 25 मई, रविवार सुबह 10 बजे हमारे निवास रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वी.आई.पी. रोड से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी।