EducationNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक से मिले शिक्षक एल बी संवर्ग के प्रतिनिधि प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता गणना फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल

22 अगस्त को प्रदेश भर के 1,80,000 एलबी संवर्ग आंदोलन में होंगे शामिल

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 04 जुलाई 202

Join WhatsApp



प्रदेश भर के 1,80,000 एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर यह है कि प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी अधिकारी संगठन अर्थात छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने शिक्षक एलबी संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांग प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ देने को अपने मांग पत्र में शामिल कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के घटक सदस्य संगठन छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं फेडरेशन में शिक्षक एलबी संवर्ग विंग के प्रदेश प्रवक्ता जाकेश साहू ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांग प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ देने को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल करने हेतु फेडरेशन के मुखिया एवं प्रदेश संयोजक कमल वर्मा को लंबे अरसे से यह मांग किया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडे, लैलूंन भारतद्वाज, चेतन बघेल, धरमदास बंजारे सहित फेडरेशन में एलबी संवर्ग के तमाम नेताओं के द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि शिक्षक एलबी संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांग प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ को फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल किया जाय।
राज्य के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग, इनकी संख्याबल एवं इनके नेताओं की मांग को देखते हुए फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने इनके प्रमुख मांग को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल किया गया है।
आगामी 22 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, रैली एवं ज्ञापन का कार्यक्रम होगा। जिसके मांग पत्र में अब एलबी संवर्ग शिक्षकों का प्रमुख मांग भी शामिल है। उक्त मांग को फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल करने के लिए एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button