
रायपुर/जगदलपुर /प्रवक्ता.कॉम/11 जुलाई 2025
राज्य शासन द्वारा कल जारी स्थानांतरण आदेश के तहत रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पाण्डेय को स्थानांतरित करते हुए बस्तर संभागीय आयुक्त संचालक शिक्षा बनाया गया है। रायपुर संभाग में रहते हुए उन्होंने शिक्षकों के पदोन्नति , युक्ति युक्तकरण सहित कई मुद्दों पर शिक्षकों के लिए समर्पित होकर कार्य किया है।
शिक्षक संगठनों से उन्होंने हमेशा सहयोगात्मक तालमेल रखा और समस्याओं के त्वरित निराकरण के जो भी जरूरी हुआ निर्णय भी लिए।
बस्तर स्थानांतरण पर स्वागत किया जा रहा है–
बस्तर संभाग में उनके स्थानांतरण की खबर से अलग अलग वाट्सअप ग्रुप में उनको बधाई दिया जाने लगा है। शिक्षकों ने उनके स्थानांतरण का स्वागत करते हुए लिखा है ..
नव पदस्थ संयुक्त संचालक बस्तर संभाग का बस्तर संभाग में हार्दिक स्वागत है। यह बस्तर के माटी पुत्र हैं इनका जन्म और शिक्षा बस्तर के दंतेवाड़ा बीजापुर जगदलपुर जैसे सुंदूर अंचलों में हुई है ये बस्तर के समस्त भौगोलिक शैक्षणिक सामाजिक परिवेश से भली भांति परिचित है इनको बस्तर के सभी भाषाओ हल्बी, गोंडी ,भतरी,का ज्ञान है इनके पिता स्वर्गीय राधे श्याम पांडे जी प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर थे जो की एक समाजसेवी भी थे हमेशा गेवरा वस्त्र पहनते थे इनका गायत्री परिवार का बस्तर में स्थापना एवं उत्थान में बहुत बड़ा योगदान रहा है । रायपुर के पूर्व लोक शिक्षण संचालनालय और कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी के दायित्व पर रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया है।