राजधानी के शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए तीन दिन का समय वीएसके ऐप में कम पंजीयन की रफ्तार पर डीईओ ने जताई नाराजगी
दिनांक 21/01/2026 की स्थिति 8474 में से 5370 शिक्षकों के द्वारा एप्प में रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसका प्रतिशत 63% है एवं 2096 शिक्षकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करायी गयी है। जो कि प्रतिशत 25% है इसके अतिरिक्त शासकीय शालाओं में अध्ययरत 212332 (पोर्टल के अनुसार) बच्चों में से 13520 बच्चों के ही एप्प के माध्यम से उपस्थिति ली गयी है जो कि प्रतिशत में 6% है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 22 जनवरी 202 जिला शिक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी , प्राचार्य ,बी आर सी को आदेश जारी कर वी एस के ऐप में शिक्षकों के शत प्रतिशत पंजीयन के लिए निर्देश जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय द्वारा जारी निर्देश मे
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक GENS-21/1365/2025/20-तीन नवा रायपुर, दिनांक 19/12/2025/ का उल्लेख करते हुए इस निर्देश के पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

डीईओ रायपुर के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार
राज्य के समस्त शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं बच्चों की Teacher App के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जानी है। परन्तु रायपुर जिले में आज दिनांक 21/01/2026 की स्थिति 8474 में से 5370 शिक्षकों के द्वारा एप्प में रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसका प्रतिशत 63% है एवं 2096 शिक्षकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करायी गयी है। जो कि प्रतिशत 25% है इसके अतिरिक्त शासकीय शालाओं में अध्ययरत 212332 (पोर्टल के अनुसार) बच्चों में से 13520 बच्चों के ही एप्प के माध्यम से उपस्थिति ली गयी है जो कि प्रतिशत में 6% है। शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं शिक्षकों/ बच्चों की उपस्थिति अत्यंत असंतोष जनक है।
सख्त मॉनिटरिंग के भी निर्देश
डी ईओ ने समस्त शासकीय शालाओं के संस्था प्रमुख को निर्देशित किया है उन्होंने लिखा है कि पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर समस्त शिक्षकों का Teacher App में रजिस्ट्रेशन एवं शिक्षकों/ बच्चों की उपस्थिति एप्प के माध्यम से प्रतिदिन शत्प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
समस्त विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड़ स्त्रोत केन्द्र समन्वयक प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शत्प्रतिशत पूर्ण करायेगें।
लोक शिक्षण संचालनालय ने कल जारी किया था निर्देश

शिक्षकों के ऑन लाइन अटेंडेंस वी एस के ऐप के माध्यम से दर्ज करने में हो रही लेट लतीफी की देखकर डीपीई ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश जारी करके तीन दिवस के भीतर समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने को कहा है। अपने आदेश में डी पी आई ने स्कूल शिक्षा सचिवालय के दिनांक 05.01.2026 में दिए गए निर्देश को कोड किया है।




