रायपुर प्रवक्ता.कॉम 1 सितंबर 2025
आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल माननीय गजेंद्र यादव मंत्री स्कूल शिक्षा ग्रामोद्योग, विधि विधायी, छत्तीसगढ़ शासन ने आज उनके निवास में मुलाकात की ।

प्राचार्य पदोन्नति आदेश जारी होने पर किया आभार व्यक्त
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री का प्राचार्य पदोन्नति टी संवर्ग पश्चात पदाकन के सफल निष्पादन हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया. इसी परिप्रेक्ष्य में ई संवर्ग प्राचार्य पदाकन की शीघ्र कार्यवाही निष्पादन की अपेक्षा की. शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शीघ्र शनिवार शाला संचालन समय पूर्ववत प्रातः 07.30 बजे से 11:30 बजे तक करने की आदेश जारी करने की बात कही. व्याख्याता ई संवर्ग पर शीघ्र पदोन्नति की बात कही. इसी के साथ सुझावात्मक 11 बिंदु शामिल किये गये – सहायक शिक्षकों का तृतीय समय मान वेतनमान, गैर शिक्षकीय कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध, एकीकृत परिसर में जहां कक्षा एक से 12 वी तक की कक्षाएं संचालित हैं उप प्राचार्य पद का सृजन करने की मांग की ।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारी –
इस प्रतिनिधि मंडल में संजय सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष, ओंकार सिंह प्रमुख प्रांतीय संगठन मंत्री, डॉ अशोक कुमार गुप्ता उपप्राताध्यक्ष, मनोज राय महामंत्री, हरि प्रसाद शर्मा, भुवन सिंहा संभागीय अध्यक्ष, टीकम सिंह साहू प्रांतीय मंत्री, भुवनेश्वर देवांगन प्रांतीय मंत्री, हरनारायण राजपूत जिला अध्यक्ष, श्री देवेंद्र तिवारी, श्री नेम सिंह साहू, श्री प्रणव माड्रारिक शामिल रहे.