जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी की अतिशेष शिक्षकों की सूची 28 मई को जारी सूची का 1 दिन में परीक्षण कर मंगाया दावा आपत्ति इतनी स्पीड से बुलेट ट्रेन भी नहीं चलती
महिलाओं को युक्ति युक्तकरण काउंसिलिंग में मिली प्राथमिकता पड़ेगी भारी एकल शिक्षकीय स्कूलों में उन्हें पहले मिलेगी पोस्टिंग
रायपुर / कबीरधाम प्रवक्ता.कॉम 29 मई 2025
जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने जिले के चारों विकास खंड में क्रमशः पंडरिया ,कवर्धा , बोडला एवं लोहारा के लिए सहायक शिक्षकों ,उच्चवर्ग शिक्षकों एवं व्याख्याता संवर्ग सहित विज्ञान सहायक शिक्षकों अतिशेष सूची दिनांक 28 मई की तारीख से जारी करते हुए 1 दिन के भीतर ही शिक्षकों को इस आदेश की तामील करवाते हुए उनसे दावा दिनांक 30 मई 2025 तक प्राप्त कर सूची पुनः प्रेषित करने का निर्देश समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है । युक्ति युक्तकरण की इस स्पीड को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि पूरी प्रक्रिया बुलेट ट्रेन की गति से बढ़ रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी सूची में पंडरिया विकासखंड से 78 सहायक शिक्षक लोहारा में 28 बोडला में 48 कवर्धा में 47 सहायक शिक्षकों के नाम अतिशेष की सूची में है।
माध्यमिक स्तर में 36 और हाईस्कूल हायर सेकंडरी से 46 व्याख्याताओं के नाम हैं।
काउंसिलिंग में महिलाओं को प्राथमिकता बनी आफत ,हटाने की मांग –

युक्ति युक्तकरण के बाद जिले में काउंसिलिंग के माध्यम से शिक्षकों की पदस्थापना करने के निर्देश पूर्व में ही लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा सचिवालय जारी कर चुका है ।जिसके अनुसार सबसे पहले एकल शिक्षकीय स्कूलों को काउंसिलिंग में पहले प्रदर्शित किया जाएगा ,साथ ही साथ यह भी प्रावधान किया गया है कि काउंसिलिंग में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिसका अर्ध है कि जिन शिक्षकों के रिटायरमेंट में 2 वर्ष का समय शेष है उनके ठीक बाद महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी ,लिस्ट में महिलाओं के नाम ऊपर किए जाने से उन्हें एकल शिक्षकीय स्कूलों को चुनना पड़ेगा जो कि उनके लिहाज से सही नहीं होगा । महिलाओं को काउंसिलिंग में मिली यह प्राथमिकता उन्हें भारी पड़ने वाली है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की तरफ से महिलाओं को मिली यह प्राथमिकता हटाने की मांग की गई है ।