Newsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ निर्वाचन जाकेश साहू प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

पांच संभागों के प्रतिनिधि चुनाव में हुए सम्मिलित पंजीकृत है संगठन प्रधान पाठक मंच को भंग किया गया


Join WhatsApp

राजनांदगांव /प्रवक्ता.कॉम/13 अप्रैल 2025
राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक मुख्यालय में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर सामाजिक भवन में शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में “छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” पंजीयन क्रमांक 122202595034 के प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।
संगठन के प्रांताध्यक्ष के चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पांचो संभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। विभिन्न जिलों एवं पांच संभागों के प्रतिनिधि एवं प्रदेश भर से आए हुए शिक्षकों व संगठन की प्रदेश कोर कमेटी ने राज्य के कर्मचारी व शिक्षक नेता जाकेश साहू को पंजीकृत संगठन

“छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” का प्रदेश अध्यक्ष सर्व समिति से चुना। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच को तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है।
इससे पूर्व सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति वेतनमान, प्रथम सेवा गणना कर पुरानी पेंशन बहाली सहित समस्त लाभ देना, शिक्षकों का युक्त-युक्तिकरण, पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारी ने अपनी राय रखी।
वरिष्ठ शिक्षक बीरेंद्र साहू, नरेंद्र तिवारी, जगदीश साहू, कोमल सिंह गुरु, राजेंद्र लाडेकर, संतोष जैन आदि ने प्रदेश बैठक सह आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबने विगत 1995 व 98 से प्रदेश के शिक्षकों को उनका हक व अधिकार दिलाने सड़क से लेकर सदन एवं न्यायालय तक की सभी लड़ाइयां लड़ी है और भविष्य में भी लड़ेंगे तथा अपना हक व अधिकार सरकार से लेकर रहेंगे।
पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षिका सोना साहू को उनके पूरे देयक का भुगतान होने तक हमे शांति बनाए रखना है। अभी किसी को नया केश लगाने या कोर्ट जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। सारे वस्तुस्थिति पर संगठन अपना नजर बनाए हुए है। समय आने पर आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा। युक्त युक्तिकरण में किसी भी शिक्षक के साथ गलत नहीं होने दी जाएगी। यदि नियम विरुद्ध युक्त युक्तिकरण हुआ तो सभी संगठन मिलकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे। स्थानीय समस्याओं के लिए ब्लॉक और जिला टीम द्वारा संबंधित ब्लाक व जिले में समस्याओं के संदर्भ में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
उक्त बैठक सह आमसभा में प्रमोद कुंभकार, गजेन्द्र साहू, श्रीमती लीला साहू, जन्मेजय पडोटी, हरिश्चंद्र बंजारे, संगीता खरे, त्रिवेणी राजपूत, जनक राम साहू, धर्मेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, अजीत कोमरे, अशोक साहू, सीमा सहारे, अखिलेश पाठक, नारद सहारे, संजय भगत, तिलकराम खांडे, हुकुम दास साहू, पद्मा लहरें, रूपेंद्र कुमार साहू, देवेंद्र सेन, भारत बाम्बेश्वर, जीवन लाल साहू, टीकम लाल साहू, महेंद्र पिस्दा, हेमलाल सहारे, चेतन सिंहा सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए हुए शिक्षक व एलबी संवर्ग के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button