Breaking NewsTop Newsपरीक्षाभारत

यूपीएससी परीक्षा2024 के अंतिम परिणाम जारी प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर

प्रवक्ता कॉम दिल्ली 22 अप्रैल 2025

Join WhatsApp

देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के अंतिम परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं । इस परीक्षा में प्रयाग राज की शक्ति दुबे ने परीक्षा में टॉप किया है।

22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। वे अपना अंतिम परिणाम यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जिसमें 335 जनरल कैटेगरी के हैं। 109 ईब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी, 87 एसटी वर्ग के हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा क करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 17 अप्रैल 2025 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे।

इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी–

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। पहले मूल नोटिफिकेशन में भी 1056 वैकेंसी ही थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1132 कर दिया गया।

कुल 1129 पदों में 180 वैकेंसी आईएएस की है। 55 वैकेंसी आईएफएस और 147 आईपीएस की हैं। सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के 605 और ग्रुप बी सर्विसेज के 142 पद हैं। कुल वैकेंसी में 455 पद अनारक्षित हैं। 109 पद ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग के लिए हैं।

UPSC CSE Topper 2024 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के टॉपर
रैंक, रोल नंबर और नाम
1 0240782 शक्ति दुबे

2 0101571 हर्षिता गोयल

3 0867282 डोंगरे अर्चित पराग

4 0108110 शाह मार्गी चिराग

5 0833621 आकाश गर्ग

6 0818290 कोमल पुनिया

7 6902167 आयुषी बंसल

8 6613295 राज कृष्ण झा

9 0849449 आदित्य विक्रम अग्रवाल

10 5400180 मयंक त्रिपाठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button