जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हेतु कलेक्टरों को शासन ने जारी किया परिपत्र
जिला स्तरीय परामर्श रात्रि समिति की बैठक किए जाने हेतु, छत्तीसगढ़ शासन केअवर सचिव ने समस्त विभाग प्रमुख एवं जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री बैठक करने के संबंध में परिपत्र जारी कर बैठक आयोजित करने को कहा है ।शासन द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक F8–2/1–9/2018, दिनांक27.10.2006 के द्वारा जिला स्तर पर संयुक्त परामर्श दात्री समिति का गठन जिला कलेक्टर द्वारा किए जाने के निर्देश हैं,साथ ही इस समिति में विभाग के अधिकारियों के साथ –साथ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों के एक एक प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व देकर समिति की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब पुनः परिपत्र जारी कर शासन ने कलेक्टर के ध्यान में लाया है, कि विगत कुछ वर्षों से जिला स्तर पर परामर्श दा त्री समिति की बैठक नहीं हो रही है ,अतः निर्देशित किया जाता है कि , उक्त आदेश में जिला स्तर पर संयुक्त परामर्श दात्री की बैठक आयोजित कर शासन को अवगत कराए जाने का लेख है ।
शासन इस आदेश का स्वागत करते हुए ,मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने कहा है कि इस आदेश का क्रियान्वयन भी जिलों में होना चाहिए ।जिससे समय समय पर जिला स्तर में कर्मचारियों के स्थानीय समस्या का निदान हो सके।