निकाय आरक्षण की प्रकिया पूरी हुई रायपुर में अबकी बार महिला मेयर राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय निकाय निर्वाचन की तारीखों पर लेगा निर्णय
निकाय आरक्षण के बाद छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग तय करेगा कि चुनाव कब होंगे आचार संहिता पर स्थिति भी साफ होगी
प्रवक्ता.कॉम /रायपुर /दिनांक 07 जनवरी 2025
नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज संपन्न कर ली गई है । रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की गई। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह कर अवलोकन भी किए हैं । उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की गई है। आरक्षण की सूची देखिए..
नगर निगमों में आरक्षण की स्थिति इस प्रकार से होगी,..
नगर पालिकाओं में आरक्षण की स्थिति इस प्रकार से होगी..
नगर पंचायत का आरक्षण..
अब आरक्षण की सूची सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी –
प्रदेश के नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ,अब सरकार द्वारा यह आरक्षण की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के बाद आयोग छत्तीसगढ़ में त्रि स्तरीय निकाय निर्वाचन के तिथियों का ऐलान करेगा। अभी निकाय में 15, जनवरी तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रकिया चल रही है । निर्वाचन आयोग के द्वारा इस संबंध में क्या निर्णय लिया जाता है एक दो दिन में साफ हो होने की उम्मीद है।