NewsBreaking NewsEducationTop Newsकाम की खबरछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री समन्वय स्थानांतरण में नियमों कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है , रायपुर से रायपुर स्थानांतरण हो रहा है बीस साल से मां बाप परिवार छोड़कर नौकरी करने वालों का स्थानांतरण कब होगा ?साहब, ये कैसा समन्वय है!

मुख्यमंत्री समन्वय के तहत आपसी स्थानांतरण , ऐच्छिक स्थानांतरण, और अधिसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण कैसे रहा है ? समन्वय स्थानांतरण का बेजा उपयोग किया जा रहा है, न्यायालय जाने की तैयारी में शिक्षक


रायपुर प्रवक्ता .कॉम दिनांक 8.1.25
मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरण इस समय शिक्षकों के लिए किसी वरदान की तरह बरस रहा है , आज कल हर दूसरे दिन मुख्यमंत्री समन्वय से शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी हो रही है।
अवर सचिव आर. पी .वर्मा के हस्ताक्षर से दिनांक 06.1.25 को जारी अलग आदेश में ऐच्छिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री समन्वय से ऐच्छिक आधार पर स्थानांतरण किया जाना विस्मय कारक है, क्योंकि इस तरह के स्थानांतरण केवल सरकार सामान्य स्थानांतरण के समय करती है और इस समय स्थानांतरण पर प्रतिबंध है। फिर ऐच्छिक स्थानांतरण का आदेश किन नियमों के तहत जारी हुआ यह प्रदेश के शिक्षक जानना चाहते हैं ।

Join WhatsApp


श्रीमति मंजू पांडेय शिक्षक एल बी का स्थानांतरण शा पूर्व माध्यमिक शाला भरचट्टी जिला बेमेतरा से शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला बढ़ईपारा रायपुर विकास खंड धरसींवा किया गया है।
इसी आदेश क्रमांक एफ 02–01/2025/20–तीन दिनांक 06.01.25 में सरल क्रमांक 02 श्रीमती ऋषिक झा शिक्षिका एल बी का स्थानांतरण शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बढ़ईपारा रायपुर विकास खंड धरसींवा से शासकीय सरस्वती कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती रायपुर विकास खंड धरसीवां में प्रशासनिक आधार पर किया गया है जो समझ से परे है, कि रायपुर से रायपुर सरकार को स्थानांतरण करने की ऐसी क्या जरूरत पड़ गई ।मुख्यमंत्री समन्वय स्थानांतरण एक राजनीतिक रसूख रखने वाले शिक्षकों के लिए मजाक की तरह बन गया है ।जबकि जरूरत मंद शिक्षक 15 से 20साल तक परिवार और मां , बाप बच्चों से अलग नौकरी कर रहे हैं।

हजारों शिक्षक जिन्हें 10 से 15 साल हो गए हैं मां बाप और परिवार से दूर नौकरी करते हुए –
शिक्षक सी पी राजपूत 10 साल से स्थानांतरण की प्रतिक्षा में हैं, आर पी वर्मा द्वारा जारी इसी स्थानांतरण आदेश के सरल क्रमांक 3 में श्रीमती तृप्ति जोशी शिक्षक एल बी का स्थानांतरण शास ,पूर्व माध्यमिक शाला केश डबरी विकास खंड बेरला जिला बेमेतरा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तमेरपारा
विकासखंड धमधा जिला दुर्ग किया गया है जिसका आधार ऐच्छिक दिया गया है।
जब स्थानांतरण पर रोक है तब ऐच्छिक आधार और आपसी आधार पर सत्य कैसे हो सकते हैं


इन तीनों स्थानांतरण में मुख्यमंत्री समन्वय स्थानांतरण की मूल भावना का जमकर उल्लंघन किया गया है। राज्य में स्थानांतरण पर प्रतिबंध है ऐसे ने ऐच्छिक स्थानांतरण पर रोक है ,लिहाजा जो भी ट्रांसफर होंगे वो सबके सब सरकार की मर्जी से मुख्यमंत्री समन्वय में ही होंगे अर्थात स्थानांतरण का आधार ऐच्छिक नहीं हो सकता ,उसे प्रशासनिक स्थानांतरण के तहत किया जाना चाहिए।
रायपुर से रायपुर स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री समन्वय का दुरुपयोग किया गया है–


अब तो इस स्थानांतरण को कोर्ट ने बिल्कुल चुनौती देना ही चाहिए·जितने भी समन्वय स्थानांतरण हुए उनसे सबसे अलग है यह स्थानांतरण ·
समन्वय स्थानांतरण का अर्थ होता है , मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार से होने वाले स्थानांतरण , मुख्यमंत्री समन्वय से जारी स्थानांतरण की एक और सूची को देखने के बाद पता चलता है कि समन्वय स्थानांतरण का बजाय लाभ किनको मिल रहा है।
रायपुर से रायपुर स्थानांतरण किया गया है जो कि सवाल उठाने पर मजबुर करता है कि जरूरत मंद शिक्षकों का स्थानांतरण मुख्यमंत्री समन्वय से नहीं हो रहा है बल्कि एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले के स्कूलों में स्थानांतरण किया गया है।
आर पी वर्मा अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी एक और आदेश दिनांक 06.1.25 आदेश क्रमांक एफ 12–75/2024
/20 –तीन के अनुसार आदेश के सरल क्रमांक 1 में श्रीमती भारती सिंह व्याख्याता एल बी का स्थानांतरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खम्हारडीह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कचना विकास खंड धरसींवा जिला रायपुर किया गया है ।
श्रीमति कल्याणी चंद्राकर व्याख्याता एल बी का स्थानांतरण कचना से खम्हारडीह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किया गया है।
सरल क्रमांक5 में भी रायपुर से रायपुर स्थानांतरण श्रीमती अनिता साहू व्याख्याता एल बी का स्थानांतरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौली विकास खंड आरंग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेरीखेड़ी विकास खंड धरसींवा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button