आज से बदल जाएंगे आपकी लाइफ स्टाइल से जुड़ी चीजें,किसी का वाट्सअप बंद होगा तो किसी को मिलेगा बिना गारंटी के लोन,नए साल के इन जरूरी बदलावों को जानिए
नए साल में 10 जरूरी बदलाव हो रहा है जो सीधे सीधे आम आदमी की जीवन शैली को बदल देंगे
रायपुर/प्रवक्ता.कॉम दिनांक 01.01.25
आज से साल बदल गया है , आपकी उम्र की गिनती बदल गई है लेकिन आपके पास नए सपने और नई उमंग से भरी एक नया आज है ।यह आज आपके जीवन में कुछ जरूरी बदलाव लेकर आया है ।नए साल के बड़े बदलाव जो आपकी लाइफ स्टाइल को प्रभावित कर सकती है ,आज हम उनकी चर्चा करेंगे, 2025 के 10 बड़े बदलाव को जानिए….
(1) टेलीकॉम नियमो में बदलाव –
टेलीकॉम कंपनियों ने वॉयस और एस एम एस पैक का अलग अलग विकल्प प्रदान करने का निर्णय लिया है , जो ग्राहक डाटा का उपयोग नहीं करते हैं उन्हें इसके पैसे नहीं देंगे होंगे ।केवल कॉलिंग सुविधा के पैसे चुकाने होंगे।
बेवजह अभी ग्राहकों को छोटे फोन पर डाटा पैक के साथ रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलनी वाली है।
इसके लिए ट्राई ने सुझाव दिया है।
(2) सिम आधारित इंटरनेट से मुक्ति –
इस साल आपको फास्ट इंटरनेट के लिए मोबाइल कम्पनियों के सिम आधारित इंटरनेट से मुक्ति मिल जाएगी और आपको एलन मस्क की स्टार लिंक इंटरनेट सुविधा मिल सकती है , जिसके लिए वायर, टावर और सिम की जरूरत ही नहीं होगी, यह आपको उपग्रह आधारित इंटरनेट की सुविधा देगा जो जियो और एयरटेल के इंटरनेट से कई गुना तीव्र गति से चलेगी।
यह एक सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो हमारे देश के लोगों के लाइफ स्टाइल को बदल कर रख देगा।
(3 ) यू .पी. आई .आधारित पेमेंट सिस्टम –
इस साल बैंकिंग कारोबार करने वाली यूपी आई कंपनी बेसिक फोन से बैलेंस ट्रांसफर की लिमिट 5000 को बढ़ाकर 10000 करने वाली हैं। आर .बी . आई .के निर्देश पर नए साल से ये बदलाव लागू होंगे।
(4) किसानों को बिना गारंटी के लोन मिलेगा –
नए साल में किसानों को मिलेगा 19.20 और21 वीं किस्त का तोहफा, खाते कुल 6000, हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान के आयेंगे।
साथ ही 1जनवरी 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के 2लाख रुपए तक के लोन की सुविधा मिलेगी भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दिसंबर में इसका ऐलान किया था।
(5 ) पेंशनर्स को राहत –
1जनवरी पेंशनर्स के लिए पेंशन के पैसे निकालना आसान हो जाएगा क्योंकि नए साल में इसके लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी । पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकते हैं ।उनको अब किसी एक ही बैंक से पैसे निकालने की बाध्यता से आजादी मिल जाएगी।
( 6 ) गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी –
नए साल में अब ग्राहकों के लिए गाड़ियों को खरीदना महंगा होने वाला है क्योंकि 1जनवरी 2025 से सभी ऑटो मोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 2से 5फीसदी की बढ़ोतरी करने वाली हैं।
(7 ) पुराने फोन पर वाट्सअप नहीं चलेगा –
वाट्सअप नए साल में बड़ा बदलाव करने जा रहा है , अब 1जनवरी 2025 से एंड्रॉयड के 4.4 kit कैट वर्जन पर अब नहीं चलेगा।
अब पुराने फोन वालों को फोन बदलने की जरूरत वाट्सअप चलाने के लिए करना पड़ेगा।
क्योंकि वाट्सअप का नया वर्जन ए आई आ गया है जो अपडेटेड वर्जन पर ही काम करेगा।
(8) बदल जाएगी परीक्षा प्रणाली –
छत्तीसगढ़ के 5, वी और 8वीं के छात्रों के लिए इस साल परीक्षा का पैटर्न ही बदल जाएगा।
केंद्र सरकार के नो डिटेंशन प्रणाली खत्म किए जाने के बाद अब छात्र परीक्षा पास किए बिना 6 वीं और 9वीं में प्रमोट नहीं हो पाएंगे ।
यह बदलाव इसी साल से हो रहा है।
(9) टैक्स स्लैब में भी बदलाव –
इस साल आने वाले केंद्रीय बजट 2025 से बजट में टैक्स में छूट की लिमिट बढ़ सकती है ,जिससे मध्यम आय वर्ग और नौकरी पेशा के लोगों को फायदा हो सकता है।
(10) जी. एस. टी. संबंधी बदलाव और रेलवे समय सारिणी में बदलाव–
इस साल से जी. एस. टी. अनुपालन से जुड़े नए नियम लागू होंगे
कई ट्रेनों का समय सारिणी बदल जाएगा है–
नए साल से भारतीय रेलवे ट्रेनों के आने जाने के समय सारिणी को बदलने जा रहा है ,इसलिए 2025 में आपको नए रेलवे समय सारिणी की जरूरत पड़ेगी जो कल से जारी हो जाएगा।
कुल मिलाकर यह साल कई मायनों में कई बदलाव लेकर आया है।
जो हमारी और आपकी जिंदगी को सीधे सीधे प्रभावित कर सकता है।