वक्फ कानून पर आज सुप्रीम सुनवाई , कोर्ट तय करेगा कि नए वक्फ संशोधन कानून की वैधता बरकरार रहेगी या नहीं?

प्रवक्ता. कॉम 16 अप्रैल बुधवार 2025
सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस की बेंच में वक्फ कानून की वैधता को चुनौती देने वाली 10 से भी ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है।
दोपहर 2 बजे से कोर्ट सुनेगा दलीलें –
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पी वी संजय कुमार नए वक्फ कानून के विरुद्ध में दायर याचिकाओं को एकसाथ सुनेंगे ।
सुप्रीम कोर्ट में जिन 10 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है उनमें जमीयत उलेमा ए हिंद , असदुद्दीन ओवैसी, आल केरल जमीअतुल उलेमा, आप नेता अमानतुल्ला खान, राजद के सासंद मनोज झा, एसोशिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स सहित अन्य के द्वारा वक्फ कानून को चुनौती दी गई है।
सरकार ने सुप्रीम में केविएट भी लगाया है –
इन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचे इससे पहले केंद्र सरकार का पक्ष भी सुनेगी। इसके लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की हुई है। सरकार के पक्ष और कानून के समर्थन में भी 20 से ज्यादा याचिका लगाई गई हैं। पुराने वक्फ बोर्ड अधिनियम 1995 को ही अधिवक्ता हरि शंकर जैन के माध्यम से रिट याचिका दायर कर चुनौती दी गई है।
बीजेपी शासित 7 राज्यों ने कानून का समर्थन किया है –
केंद्र सरकार ने नए वक्फ संशोधन कानून का हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड , असम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर कानून की वैधता को बरकरार रखने का आग्रह किया है।