रायपूर प्रवक्ता. कॉम 31 मार्च 2025
कोषालय कर्मचाई की वेतन विसंगति को लेकर जितेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वित सचिव मुकेश बंसल से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर ज्ञापन दिया।
निम्नांकित मांग के संबंध में हुई चर्चा कोषालयीन कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगति को दूर करने ,अधीनस्थ लेखा सेवा की परीक्षा में विभागीय कोटा बढ़ाने जैसे कई विषयों पर बात हुई को । वित्त सचिव से कोषालय कर्मचारियों की वेतन विसंगति ,दूसरा अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा मैं विभागीय कर्मचारियों का कोटा पद संख्या बढ़ाने ,तीसरा तृतीय समय मान वेतनमान प्रदान करने चौथा जिला कोशलयो में चतुर्थ श्रेणी नियुक्ति करने, पांचवा स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 से स्टेनोग्राफर ग्रेड के पद पर काफी समय सीमा बीतने के बाद पदोन्नति तथा सहायक ग्रेड 1 से अधीनस्थ लेखक सेवा में पदोन्नति सहित अन्य छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण करने मांग पत्र सोपा गया।