अवर सचिव ने प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश जारी किए विभिन्न महाविद्यालयों में मिली पदस्थापना
लंबे समय से चल रही थी प्रक्रिया
रायपुर प्रवक्ता,,.कॉम दिनांक 13 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी के भवन अटल नगर के द्वारा छत्तीसगढ़ शैक्षणिक सेवा महाविद्यालय इन शाखा में कार्यरत अध्यापकों को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति प्रदान करते हुए वेतनमान अकादमी के लेवल –14 रुपए 374 00–67000–10000/–ए.जी.पी.+2000 विशेष भत्ता में पदोन्नत कर ,उनके नाम के सम्मुख दर्शाए कॉलम 4में दर्शित महाविद्यालय में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।



उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 1–3/2024/38–1 दिनांक 13.1.25 में डॉ शोभा श्रीवास्तव, डॉ दीप शिखा शुक्ला, डॉ मुक्ता तिवारी, डॉ नाज बेंजामिन, डॉ कुमारी नीरजा रानी पाठक, डॉ को रंजना श्रीवास्तव, डॉ दाउ राम साहू ,डॉ अब्दुल अलीम खान , डॉ राजीव दुबे,डॉ रश्मि तिवारी, डॉ मंजू झा, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ के.इंदिरा, डॉ अश्वनी महाजन, डॉ स्मृति लाल सांडे, डॉ रानू मेश्राम बापर्डे, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह को पदोन्नत किया है। पदोन्नति और भी सूची जारी हो सकती है।