Top Newsछत्तीसगढ़

रामायण सम्मेलन के माध्यम से सनातन धर्म की एकता हो रही मजबूत– संतोष पाण्डेय

रामायण मानस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

प्रवक्ता.कॉम राजनांदगांव ,बख़रूटोला दिनांक 13 जनवरी 2025

Join WhatsApp


.
जिले के सांसद माननीय संतोष पांडे आज रामायण मानस गायन सम्मेलन में ग्राम बखरूटोला पहुंचे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उनके साथ पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष गीता/घासी साहू ने कार्यक्रम में अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि की आसंदी से आम जनमानस को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने सनातन धर्म को दुनिया का एक मात्र सर्वश्रेष्ठ और पुराना धर्म बताया। कहा कि रामायण, भागवत आदि धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म मजबूत हो रहा है। रामायण के सभी पात्रों से आज के प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने की एक सीख मिलती है। सफल आयोजन के लिए सांसद ने ग्रामीणों सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
मानस सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती किरण रवीन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, चंद्रिका डडसेना जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेन्दर सिंग (रोमी) भाटिया सांसद प्रतिनिधि, रविंद्र वैष्णव जिला महामंत्री भाजपा, अजय पटेल भाजपा नेता छुरिया, संजय सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छुरिया, मनीष त्रिपाठी भाजपा नेता गैंदाटोला, खिलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष गैंदाटोला, कांता साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, शिवा मिश्रा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, ललिता बाई उईके सदस्य जनपद पंचायत छुरिया….
…. खेमचंद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कल्लूबंजारी, मनोज साहू भाजपा नेता पैरीटोला, पद्मभूषण साहू मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मायाराम साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, हितेश गुप्ता भाजपा नेता, सुभाष यादव कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी छुरिया, समाजसेवी कुलदीप साहू, दीपक सिंह राजपूत स्थानीय सरपंच, जाकेश साहू समाजसेवी एवं शिक्षाविद सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
रामायण मानस गायन समिति के अध्यक्ष भीषण लाल साहू, सचिव बल्लू राम मंडावी, गिरवर साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, कृपा राम पडोटी अध्यक्ष ग्रामीण आदिवासी समाज, ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू, खिलावन दास साहू ग्राम प्रमुख, पंचगण राधेलाल मंडावी, रोहिदास कल्लो, महेंद्र नेटी, घनश्याम दास साहू एवं पन्ना लाल साहू……
……. चरणदास साहू जी, नारायण लाल साहू, हीराराम साहू, शंकर साहू जी, दरबारीराम जी, तीजुराम जी, वजनदास साहू जी, चंद्रशेखर साहू जी, रमेश बहादुर सलामे जी, खेदू राम जी, जगदेव राम जी, देवसागर गुप्ता जी, मोहित राम साहू (शिक्षक), टिकेश्वर साहू जी (शिक्षक), हरिश्चंद्र नेताम जी (शिक्षक), जगन्नाथ साहू जी (सचिव), कमेल राम पड़ोटी जी (वन प्रबंधक), तुलसी राम साहू जी, सुखचरण साहू जी, राजकुमार साहू जी, कैलाश साहू जी, बरसन लाल बैगा जी, जयलाल साहू जी, प्रमोद ठाकुर जी, गोदावरी पड़ोटी जी, मूरत सिंह पड़ोटी जी, अलख राम साहू सहित सभी ग्रामीणों ने सांसद संतोष पांडे सहित सभी अतिथियों का बारी बारी से स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button