गांव की सरकार चुनने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी विवाह से पहले दूल्हे ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत वोटिंग
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 17 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावक के अतर्गत प्रथम चरण को वोटिंग आज 17.2.25 को प्रातः 8, बजे से जारी है। प्रदेश के 33 जिलों में आज 2870859 पुरुष और 2928751 महिला , तृतीय लिंग के 50 मतदाता सहित कुल 5799660 मतदाता प्रथम चरण में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर का रंग –
शादी से पहले दूल्हे ने डाला वोट – अभनपुर विकासखंड के ग्राम टीला के तेज राम चक्र धारी ने अपने विवाह से पहले वोट डालकर लोक तंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। जो गांव और आस पास में जन चर्चा का विषय बन गया है।

पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं जबकि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम का प्रयोग किया गया था। पंचायत चुनाव हेतु उपराग किए जा रहे बैलेट पेपर का रंग क्रमशः पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला ,जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग है।
सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग के आंकड़े –
त्रि स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 के अंतर्गत 11 बजे तक हुए मतदान की कुल जानकारी ।
पुरुष 27.32 प्रतिशत, महिला 27.84 प्रतिशत ,औसत मतदान 27.68 प्रतिशत है।
तीन चरणों में हो रहे हैं पंचायत चुनाव –
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. इसके लिए पहला चरण आज 17 फरवरी को है. दूसरा चरण 20 फरवरी और तीसरे चरण का चुनाव 23 फरवरी को है.वोटिंग के दूसरे दिन ही मतगणना हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के तीनों चरण के लिए जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों पर चुनाव होगा. इसके लिए 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे.मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे।